ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

हिंदू संगठन कार्यकर्ता बोले- देवी देवताओं का गलत प्रचार कर रहे थे; पुलिस चौकी पहुंचे

यमुनानगर: यमुनागनर में रामपाल समर्थकों की किताबें जलाते हुए।हरियाणा के यमुनानगर में रविवार को रामपाल महाराज समर्थकों और हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इस दौरान रामपाल समर्थकों से पुस्तकें छीन कर जला दी गई और उनकी पिटाई भी की गई। गाबा अस्पताल के नजदीक रिलायंस मॉल के बाहर हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ही पक्षों के लोगों को पुलिस थाने ले जाया गया। दोनों ही तरफ से एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें दी गई हैं।बताया गया है कि रविवार को रामपाल महाराज समर्थक प्रोफेसर कॉलोनी में प्रचार कर रहे थे। वे रिलायंस मॉल के पास पहुंचे तो हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को उनका पता लग गया। इसके बाद उदयवीर शास्त्री और अन्य कार्यकर्ता मोके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि रामपाल समर्थक हिंदू समाज के खिलाफ टिप्पणी कर रहे थे। उनको सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्रोफेसर कालोनी में घर-घर जाकर हिंदू के देवी देवता के बारे में गलत प्रचार कर रहे हैं।रामपाल समर्थकों को चौकी लेकर जाते पुलिस कर्मी।मॉल के पास दोनों तरफ के लोगों में कहासुनी हुई। इस दौरान रामपाल समर्थकों से कुछ किताबें छीन कर उनको आग लगा दी गई। साथ ही हिंदू समाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई भी की। इसमें शामिल हिंदू समाज के केशव ने कहा कि वे लोग लोगों को उकसा रहे थे कि रामपाल जी महाराज की शरण में आकर अपने बुरे कर्मों से मुक्ति पाते हुए और अपने जीवन को स्वर्ग की ओर ले जाएं। केशव ने कहा कि रामपाल तो खुद जेल में है, उनको हिंदुओं के बारे में कुछ नहीं पता।मौके पर पहुंचे उदयवीर शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग हिंदू समाज के बारे में गलत धारणा फैला रहे थे। प्रोसेसर कालोनी, गोविंदपुरा कालोनी में प्रचार करने वालों में महिलाएं भी शामिल थी। उन्होंने इन लोगों को मौके पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वो हिंदू धर्म का अपमान सहन नहीं करेंगे।मॉल के बाहर रामपाल समर्थकों पर भड़के हिंदू कार्यकर्ता।हंगामे के बाद दोनों पक्षों के लोग रामपुरा पुलिस चौकी में पहुंचे। दोनों ही तरफ से एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें दी हैं। थाना शहर यमुनानगर प्रभारी कमलजीत सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें मिली हैं। दोनों पक्षों की सहमति पर विचार विमर्श चल रहा है, जो भी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।