सीएमएस के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता, लगाया धन उगाही का आरोप
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के महिला अस्पताल में अपने ही सरकार के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष व कार्यकर्ता धरने पर बैठ गे हैं। आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं के साथ ही ग्रामीण इलाकों से उपचार कराने अस्पताल पहुंचे लोगों से धन उगाही करने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं।प्रतापगढ़ जिले के महिला अस्पताल के गेट के सामने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। राजा प्रताप बहादुर मेडिकल अस्पताल के सीएमएस और प्राचार्य के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया। धरना का नेतृत्व करते हुए भारतीय युवा जनता मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं के साथ ही ग्रामीण इलाकों से उपचार कराने अस्पताल पहुंचे लोगों से धन उगाही करते हैं, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। जबकि मरीजों को सरकारी अस्पताल की मुफ्त दवा ना देकर बाहर की दवाओं को खरीदने का दबाव भी बनाया जा रहा है। इसे लेकर मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की गई। लेकिन मनमानी पर अंकुश नहीं लग रहा।नाराज कार्यकर्ता महिला अस्पताल के सामने धरने पर बैठेनाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अब धरना देने को मजबूर हो गए हैं। भाजपा के पदाधिकारी की अपनी ही सरकार में नहीं हुई सुनवाई तो मजबूरन में महिला अस्पताल गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर सीएमएस और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही की मांग करनी पड़ी। वही पूरे मामले पर जब सीएमएस से बातचीत करने की कोशिश की गई तो बात नही हो सकी