बोले- अगले 2 दिन पूरा ध्यान फसल के उठान पर; बुधवार से बाजरे की खरीद
नारनौल: नारनौल मंडी में जायजा लेते हुए डीसी जय कृष्ण आभीर।हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिला की मंडियों में उठान कार्य का जायजा लेने के लिए डीसी डॉ जयकृष्ण आभीर ने अटेली और नारनौल की अनाज मंडी का निरीक्षण किया। मौसम खराब होने की वजह से सोमवार व मंगलवार को प्रशासन का पूरा फोकस उठान कार्य पर रहेगा।डीसी ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से मंडियों में खरीद कार्य प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही उठान कार्य में भी परेशानी आ रही है। मंगलवार को अगर मौसम ठीक रहता है तो बुधवार से बाजरे की खरीद शेड्यूल के अनुसार होगी। जिन किसानों को बुलाया जाए, वहीं किसान मंडियों में आएंगे। किसानों की सहूलियत के लिए मंडी के मुख्य द्वार पर ही गेट पास डेस्क के साथ ही हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। किसान ई खरीद पोर्टल पर जाकर अपना शेड्यूल देख सकता है। वहीं अपना शेड्यूल बदल भी सकता है।अटेली में हुई सबसे ज्यादा बारिशपिछले 24 घंटे के दौरान नारनौल में 47, महेंद्रगढ़ में 49, कनीना में 35, अटेली में 62, नांगल चौधरी में 26 तथा सतनाली में 32 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से मौसम ठीक होने की उम्मीद है।