जींद के रामकली में युवा संगठनों ने की बैठक; बोले- प्रत्याशी पर पूरी नजर रखेंगे
जींद: रामकली में बैठक के बाद युवा फैसले की जानकारी देते हुए।हरियाणा के जींद के जुलाना खंड के गांव रामकली में रविवार को अंबेडकर संघर्ष सेवा समिति और आजाद युवा संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी सूरत में शराब और पैसे को नहीं बंटने देंगे। युवाओं की कमेटी ऐसे प्रत्याशियों पर नजर भी रखेगी। शराब या रुपए बांटने वालों की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। युवा गांव में ऐसे प्रत्याशी का बहिष्कार भी करेंगे।बैठक में आजाद युवा संगठन रामकली के प्रधान नरेंद्र मलिक ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान कई बार देखने में आता है कि प्रत्याशी शराब व रुपए का लालच देकर मतों को खरीदने का प्रयास करते हैं। लोभ में आकर मतदाता अपना मत ऐसे प्रत्याशियों को दे भी देते हैं। इस दौरान कई बार गांव में भाईचारा भी खराब होता है।उन्होंने कहा कि गांव में माहौल खराब न हो और पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए निर्णय लिया गया है कि गांव में पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी प्रत्याशी को शराब बांटने नहीं दी जाएगी। युवा ऐसे प्रत्याशियों पर पूरी नजर रखेंगे। कर्मजीत ने कहा कि पंचायत के दौरान अगर कोई शराब या धन बांटते में पाया जाता है तो इसे लेकर ठोस कदम उठाया जाएगा।बाकायदा उस प्रत्याशी का बहिष्कार तक किया जाएगा। युवाओं की टीमें रात को गश्त भी करेंगी। जो भी प्रत्याशी शराब या धन बांटते मिलता है तो उसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। इस बैठक में सुनील, जगबीर, सोनू, महाबीर, विक्रम, अजीत, शेर सिंह, सहित अनेक युवा व गांव के मौजिज लोग मौजूद रहे।