प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर आकर पुलिस की समीक्षा बैठक ली
GWALIOR. प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर आकर पुलिस की समीक्षा बैठक ली। इसकी असली वजह अगले सप्ताह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लेना भी था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 7 अक्टूबर (शुक्रवार) को अचानक ग्वालियर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बैठक कर शाह के दौरे की तैयारियां जांची थीं।लेकिन उस बैठक में गृहमंत्री डॉ मिश्रा शामिल नहीं हुए थे।
चार नए वाहन देने के निर्देश दिए
समीक्षा बैठक के दौरान ख़राब एफआरबी और वाहनों की कमी के साथ सीसीटीवी कैमरे ख़राब होने का मामला प्रकाश में आने के बाद गृहमंत्री ने तत्काल ही मुख्यालय को निर्देश दिए कि ग्वालियर की ख़राब पड़ी एफआरबी और कैमरों को तत्काल दुरुस्त कराया जाए तथा जिले को चार नए वाहन भी तुरंत उपलब्ध कराये जाएं।
त्रिवर्षीय चार्ट से की अपराधों की समीक्षा
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से गृहमंत्री को ग्वालियर जिले में घटित हुए भादवि के अपराधों का त्रिवर्षीय तुलनात्मक चार्ट के माध्यम से अपराधों में हुई कमी तथा माइनर एक्ट एवं पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही से अवगत कराया गया। जिसमें ग्वालियर जिले में विगत तीन वर्षों की तुलना में इस वर्ष सभी गंभीर अपराधों में कमी परिलक्षित हुई है। ग्वालियर पुलिस द्वारा माह जनवरी 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करों के खिलाफ की गई प्रमुख कार्यवाहियों को बताया गया।
बाहर से आने वालों का सत्यापन जारी
बैठक में एसपी ने मंत्री को बताया गया कि जिले में बाहर से आकर रहने वाले किरायेदारों की उनके स्थायी निवास पर उनके आचरण की सम्बंधित पुलिस थानों से सत्यापन/तस्दीक कराई जा रही है। उन्होने बताया कि वर्तमान में ग्वालियर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है, जिले में सोशल साइट्स एवं अन्य प्लेटफार्म पर धर्म-विशेष को लेकर विभिन्न व्यक्तियों द्वारा टीका-टिप्पणी के संबंध में भी सतत निगरानी रखी जा रही है। हाल ही में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत ग्वालियर पुलिस द्वारा बदनापुरा में सर्च ऑपरेशन चलाकर चार नाबालिग लड़कियों को दस्तयाब कर सीडब्लूसी के सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार के ग्वालियर भ्रमण के दौरान की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों से अवगत कराया गया। एसपी द्वारा डॉ मिश्रा को ग्वालियर जिले की पुलिस की समस्याओं से भी अवगत कराया गया, जिनमें पुलिस के कण्डम हो चुके वाहनों के स्थान पर नये वाहनों की आवश्यकता, ग्वालियर जिले में डीएसपी एवं आरक्षकों के रिक्त पदों से भी अवगत कराया गया। ग्वालियर जिले में प्रशासकीय भवनों जिसमें पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय ग्वालियर जोन, उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय ग्वालियर रेंज, थाना मुरार नवीन भवन, रक्षित निरीक्षक कार्यालय नवीन भवन, थाना डबरा देहात नवीन भवन की आवश्यकता से मंत्री जी को अवगत कराया गया। बैठक में गृहमंत्री द्वारा डायल-100 एवं सीसीटीव्ही कैमरों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और खराब एफआरव्ही तथा कैमरों को शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिये गये।
शाह की सुरक्षा व्यवस्था फुलप्रूफ हो
डॉ मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर दौरा होना है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था फूलप्रूफ होनी चाहिए । सारे इंतजाम पुख्ता होने चाहिए ताकि कोई कमी न रह जाए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में पहुँचने पर गृह,विधि विधायी और जेल मंत्री डॉ मिश्रा का चम्बल जोन के एडीजी राजेश चावला ,और ग्वालियर के पुलिस कप्तान सांघी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्रीमती मृगाखी डेका,अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) गजेन्द्र वर्धमान के अलावा ग्वालियर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।