मध्यप्रदेश में ईद मिलादुन्नबी के मौक पर नापाक हरकत
खंडवा। मध्यप्रदेश में ईद मिलादुन्नबी के मौक पर नापाक हरकत सामने आई है। जुलूस के दौरान इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब के नारों के बीच ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की है।
दरअसल, मध्यप्रदेश के खंडवा में ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर निकले जुलूस में इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब के नारों के बीच ‘सर तन से जुदा’ के नारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह नारे इक्का-दुक्का बार ही लगे है। वीडियो में आवाज सुनाई दे रही है, लेकिन स्पष्ट नारे लगाते हुए कोई दिखाई नहीं दे रहा है। हिंदूवादी संगठनों इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच की बात कह रही है।
खंडवा में ईद मिलादुन्नबी के पर्व के मौके पर शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। इस दौरान सर तन से जुदा के नारे लगे। इस घटना के बाद दोनों तरफ से प्रतिनिधिमंडल पुलिस के पास पहुंचा है। हिंदूवादी संगठनों ने विवादास्पद नारों पर आपत्ति लेते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं मुस्लिम संगठन ने भी जुलूस के दौरान विवाद करने की बात कही। इधर, पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों और वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है, जो भी आपत्तिजनक बातें होंगी उसके आधार पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी।