प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार आज को उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन करेंगे
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 11 अक्टूबर को उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन करेंगे. उनके कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजा से होगी. इसके बाद वह यहां बने भव्य महाकाल कॉरिडोर को जनता को समर्पित करेंगे. महाकाल और पीएम मोदी के कार्यक्रम के स्वागत के लिए उज्जैन को भव्य तरीके से सजाया गया है. करीब 3 घंटे पीएम उज्जैन में रहेंगे.
दरअसल पीएम मोदी उज्जैन में महाकाल परिसर से बने महाकाल लोक के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में आंशिक बदलाव भी हुआ है. शिप्रा के तट पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. शिप्रा आरती में शामिल होंगे. शिप्रा नदी के किनारे लेजर शो भी देखेंगे. भारत माता मंदिर भी प्रधानमंत्री जाएंगे.
महाकाल की नगरी के वो 10 प्रमुख जगहें, जो रहस्यों से भरी हुई हैं…
पीएम नरेंद्र मोदी शाम 5 बजकर 30 मिनट पर धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचेंगे. यहां वे सबसे पहले महाकाल मंदिर पर पहुंचकर गर्भ गृह में बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करेंगे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी शाम 6 बजकर 30 मिनट पर महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद शाम लगभग 7 बजे पीएम नरेंद्र मोदी कार्तिक मेला ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे, और जनसभा को संबोधित करेंगे.