कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, गोदाम जलकर खाक
बिलासपुर में सोमवार देर रात एक कॉम्पलेक्स के तीसरे फ्लोर पर बने ऑटो पार्ट्स गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची। इसके बाद बिजली सप्लाई बंद करा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक गोदाम जलकर खाक हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली के दयालबंद में रहने वाले अभिषेक छाबड़ा व्यावसायी हैं। उनकी जरहाभाठा के मंदिर चौक स्थित सुभाष कॉम्पलेक्स में हुंडई कंपनी के मोटर पार्ट्स की दुकान है। इसके अलावा उनका कांच के सामानों का भी व्यवसाय है। कांप्लेक्स के तीसरी मंजिल पर उन्होंने गोदाम बनाया है। यहां पर ऑयल कुलेंट भी रखा हुआ था। रोज की तरह वे सोमवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। इसके बाद रात करीब 10.30 बजे गोदाम से आग की लपटें निकलने लगीं।
आसपास के लोगों ने कॉप्लेक्स से आग की लपटें निकलते देखी तो घबरा गए। गोदाम में लगी आग से कॉम्पलेक्स के दूसरे हिस्से में भी धुआं भरने लगा। इसके चलते वहां रहने वाले लोग दहशत में आ गए और फ्लैट छोड़कर परिवार सहित बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। तब गोदाम की खिड़कियों से आग की लपटें निकल रही थीं। जवानों ने बाकी फंसे लोगों को कॉम्पलेक्स से बाहर निकाला। इस कॉम्प्लेक्स में कई परिवार रहते हैं।
पुलिस ने भी रोड को मंदिर चौक के पास ब्लॉक किया। आग लगने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी। इस दौरान फायरकर्मियों ने इलाके की विद्युत आपूर्ति बंद कराई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वहीं धुएं के कारण जवानों को आग बुझाने में परेशानी आ रही थी। इसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ और आग ऑयल कुलेंट व कांच के सामानों तक पहुंच गई। हादसे में गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि, अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।