ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, गोदाम जलकर खाक

बिलासपुर में सोमवार देर रात एक कॉम्पलेक्स के तीसरे फ्लोर पर बने ऑटो पार्ट्स गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची। इसके बाद बिजली सप्लाई बंद करा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक गोदाम जलकर खाक हो चुका था।

जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली के दयालबंद में रहने वाले अभिषेक छाबड़ा व्यावसायी हैं। उनकी जरहाभाठा के मंदिर चौक स्थित सुभाष कॉम्पलेक्स में हुंडई कंपनी के मोटर पार्ट्स की दुकान है। इसके अलावा उनका कांच के सामानों का भी व्यवसाय है। कांप्लेक्स के तीसरी मंजिल पर उन्होंने गोदाम बनाया है। यहां पर ऑयल कुलेंट भी रखा हुआ था। रोज की तरह वे सोमवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। इसके बाद रात करीब 10.30 बजे गोदाम से आग की लपटें निकलने लगीं।

आसपास के लोगों ने कॉप्लेक्स से आग की लपटें निकलते देखी तो घबरा गए। गोदाम में लगी आग से कॉम्पलेक्स के दूसरे हिस्से में भी धुआं भरने लगा। इसके चलते वहां रहने वाले लोग दहशत में आ गए और फ्लैट छोड़कर परिवार सहित बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। तब गोदाम की खिड़कियों से आग की लपटें निकल रही थीं। जवानों ने बाकी फंसे लोगों को कॉम्पलेक्स से बाहर निकाला। इस कॉम्प्लेक्स में कई परिवार रहते हैं।

पुलिस ने भी रोड को मंदिर चौक के पास ब्लॉक किया। आग लगने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी।  इस दौरान फायरकर्मियों ने इलाके की विद्युत आपूर्ति बंद कराई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वहीं धुएं के कारण जवानों को आग बुझाने में परेशानी आ रही थी। इसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ और आग ऑयल कुलेंट व कांच के सामानों तक पहुंच गई। हादसे में गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि, अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।