रामा मंडी से 3 वांटेड क्रिमिनल्स को 2 पिस्टल और हथियारों के साथ किया काबू
अमृतसर।पंजाब के जालंधर में काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने रेड करके हथियारों के साथ 3 बदमाशों को काबू किया है। बीते कुछ दिनों से यह सभी आरोपी अवैध हथियारों के बल पर मारपीट और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। सूचना मिलने के बाद CIA जालंधर की टीम ने तीनों आरोपियों को हथियारों के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।मिली जानकारी के अनुसार, CIA की यह कार्रवाई जालंधर के रामा मंडी एरिया में हुई। रामा मंडी के गांव काकी में तीनों आरोपियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। CIA की टीम ने प्लानिंग के बाद काकी में रेड की और तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजा, बकरा और पाली के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से दो पिस्टल सहित हथियार भी बरामद कर लिए हैं।आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाईपुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी सूचना मिल सके। CIA की जांच में सामने आया है कि इन सभी आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनकी डिटेल निकाली जा रही है। फिलहाल स्थानीय पुलिस आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।