SGPC ने कहा- केंद्र सिख मर्यादा से जुड़े फैसले लेने से पहले करे बातचीत
अमृतसर: दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के शहादत दिवस का नाम बदलने की मांग को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने खारिज कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को अपील की है कि सरकारें सिख मर्यादा से जुड़े फैसले लेने से पहले SGPC से इस बारे में पहले बातचीत कर लिया करें। यह फैसला SGPC सदस्यों की अंतरिम कमेटी की बैठक में लिया गया है।एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी व सदस्य।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबजादों के शहादत दिवस को वीर बाल दिवस का नाम देना चाहते थे। जिसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से SGPC को खत भी लिखा गया। SGPC के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने नाम बदलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस दिवस का नाम साहिबजादे शहादत दिवस ही रखा जाए। इसके साथ ही केंद्र से अपील की कि सिख मर्यादा से जुड़े फैसलों को उनसे पूछे बिना ना लिया जाए। इसके लिए वह जल्द केंद्र को खत भी लिखने वाले हैं।विदेश में बसे सिखों की बात सुनेगी एडवाइजरी कमेटीSGPC की अंतरिम बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई है। जिसमें एक फैसला विदेश में बसे सिखों के लिए भी लिया गया है। प्रधान धामी का कहना है कि विदेश में बसे सिख कई बार मुद्दे लेकर अमृतसर पहुंचते हैं। लेकिन अब 15 या 20 सदस्य कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसे एनआरआई एडवाइजरी कमेटी कहा जाएगा। यह एडवाइजरी विदेश में बसे सिखों की बातों को सुनेगी और SGPC तक पहुंचाएगी।विदेश में बनाए जाएंगे गुरुद्वारेSGPC एनआरआई एडवाइजरी कमेटी के साथ मिलकर ही विदेशों में गुरुद्वारे भी बनाएगी। हर बड़े देश व शहरों में SGPC की तरफ से एक या उससे अधिक गुरुद्वारे स्थापित किए जाएंगे। जिसका पूरा प्रबंध सीधे तौर पर SGPC ही देखेगी। इसके साथ ही दिल्ली में भी एक गुरुघर स्थापित किया जाएगा। जहां सराएं के अलावा कार्यालय भी बनाया जाएगा।पाकिस्तान में 30 अक्टूबर को बनाया जाएगा पंजा साहिब साकाSGPC इस साल पंजा साहिब साका दो हिस्सों में बनाने जा रही है। 30 अक्टूबर को पंजा साहिब में कार्यक्रम होगा। इसके अलावा उस रेलवे स्टेशन पर भी कीर्तन करने के लिए पाकिस्तान सरकार से बातचीत चल रही हे, जहां पंजा साहिब रेल घटना हुई थी। वहीं पंजाब में भी पंजा साहिब साका 26-27 अक्टूबर को मनाया जाएगा।