सन्नी भल्लो को अदालत में पेश करेगी विजिलेंस,2 दिन का मिला था रिमांड
लुधियाना: भारत भूषण आशू के साथ सन्नी भल्ला की पुरानी तस्वीर।लुधियाना ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले में आरोपी पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के खासमखास पार्षद पति सन्नी भल्ला को वीरवार अदालत में पेश किया था। अदालत ने सन्नी भल्ला को दो दिन के विजिलेंस रिमांड पर भेजा था।बता दें विजिलेंस ने सन्नी भल्ला को बुधवार को गिरफ्तार किया था। आज सन्नी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि विजिलेंस आज फिर सन्नी भल्ला का अदालत से रिमांड मांगेगी ताकि आशू के खिलाफ कुछ अहम सबूत हाथ लग सके।विजिलेंस सूत्र बताते हैं कि ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाला में अभी तक की जांच में सामने आया कि सन्नी भल्ला ने मंत्री आशू के जरिए ट्रांसपोर्टेशन टेंडर में इन्वेस्टमेंट की है। इसके बाद ही सन्नी भल्ला को नामजद किया गया है।दो दिन पहले पेशी पर गगनदीप सन्नी भल्ला को अदालत में पेश करने लाई विजिलें।विजिलेंस अब सन्नी भल्ला के खाते व अन्य प्रॉपर्टी रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर रही है। बता दें अभी तक 7 से 8 बार सन्नी भल्ला को विजिलेंस जांच के लिए मामला दर्ज होने से पहले बुला चुकी है। बता दें सन्नी भल्ला के साथ आशू का काफी गहरा रिश्ता है जिस कारण विजिलेंस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।सूत्र बताते है कि कांग्रेस कार्यकाल के समय यदि किसी व्यक्ति ने मंत्री आशू से मिलना भी होता तो पहले उसे सन्नी भल्ला तक पहुंच करनी पड़ती। सन्नी भल्ला की हरी झंडी के बाद ही वह व्यक्ति आशू को मिल सकता था।कैसे बनी आशू और सन्नी भल्ला की जोड़ीपार्षद सन्नी भल्ला नगर निगम के कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करता रहा है। आशू जब पार्षद हुआ करता था, उस समय सन्नी भल्ला को आशू का नजदीकी माना जाता था। जैसे ही 2012 में आशू कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल करके विधायक बने तो सन्नी भल्ला का भी शहर में नाम चलना शुरू हो गया। जिस वार्ड में आशू पार्षद हुआ करता था, उसी वार्ड से सन्नी भल्ला की पत्नी चुनाव लड़ी और जीत गई। इसके बाद सन्नी भल्ला और आशू की जोड़ी बन गई।आशू के हर निजी समारोह में सन्नी भल्ला मौजूद रहता था। वहीं आशू की हर तरह की राजनीतिक लड़ाई में भी सन्नी भल्ला उनके साथ खड़ा रहता था, जिस वजह से आज सन्नी भल्ला को विजिलेंस मीनू मल्होत्रा के जैसे ही खास मान कर पूछताछ करने में जुट चुकी है। पुलिस व सरकारी डिपार्टमेंट में कोई भी काम आशू का फोन करवाए बिना करवा लेने की हैसियत सन्नी भल्ला में थी और अधिकतर छोटे मोटे काम भी आशू सन्नी भल्ला को ही करवाने को अक्सर कहते थे।टेंडर घोटाले में 17 नामजद, 4 गिरफ्तार, 7 फरारआशू को विजिलेंस ने 22 अगस्त को ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले में गिरफ्तार किया था। आशू को विजिलेंस टीम ने उस समय दबोचा, जब वह एक सैलून में बाल कटवाने गए थे। आशू करीब 8 दिन विजिलेंस के रिमांड पर रहे। इसके बाद उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में नाभा जेल भेज था। वहां से आशू को ट्राजिट रिमांड पर जालंधर विजिलेंस ले गई।आशू ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया था। इस मामले की जांच करते हुए विजिलेंस अब तक पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के अलावा ठेकेदार तेलूराम और आढ़ती कृष्ण लाल को भी गिरफ्तार कर चुकी है। अभी तक इस मामले में कुल 17 लोग नामजद है। 7 नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं।केस में आशू के अलावा संदीप भाटिया, जगरूप सिंह, पंकज मीनू मल्होत्रा, इंद्रजीत इंदी, पूर्व उप निदेशक राकेश सिंगला, सेवानिवृत्त (DFSC) सुरिंदर कुमार बेरी, पनसप के जिला प्रबंधक जगनदीप ढिल्लों (अब निलंबित), पार्षद पति अनिल जैन, मुल्लांपुर दाखा नगर परिषद अध्यक्ष तेलूराम बंसल के भाई महावीर बंसल व दो अन्य आढ़ती भी नामजद हैं।वहीं, बुधवार को पंकज मीनू मल्होत्रा के पिता से भी विजिलेंस ने पूछताछ की है। दूसरी ओर, सन्नी भल्ला के गिरफ्तार होने के बाद जहां आशू के बाकी करीबियों की मुश्किलें बढ़ेगी, वहीं इस मामले में शहर कई लोगों का नाम सामने आने की संभावना है।