ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

8वीं के तीन बच्चे गए थे बिलासपुर घूमने, इधर फैल गई बच्चा चोरी की अफवाह

भिलाई: भिलाई के तीन नाबालिग बच्चे अचानक ट्रेन में बैठकर बिलासपुर चले गए। इधर किसी ने बच्चा चोरी होने की अफवाह फैला दी। सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस अलर्ट हो गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि तीनों एक साथ पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन की तरफ गए हैं। पुलिस ने तुरंत जीआरपी की सहायता ली। बच्चों की फोटो सभी रेलवे स्टेशन में शेयर की गई। इस तरह पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले किया।वैशाली नगर थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों बच्चों को पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन से सुरक्षित बरामद किया गया है। बच्चा चोरी जैसी कोई बात नहीं थी। यह महज अफवाह है। बच्चों ने पुलिस को बताया कि तीनों 8वीं में पढ़ते हैं और एक दूसरे के दोस्त हैं। उन्होंने बिलासपुर घूमने जाने का प्लान बनाया था। गुरुवार शाम को स्कूल से आने के बाद तीनों घर में बिना परिजनों को बताए निकल गए थे।तीनों अवंतीबाई चौक आए फिर वहां से सुपेला चौक होते हुए पॉवर हाउस स्टेशन पहुंचे। यहां से ट्रेन में बैठकर तीनों बिलासपुर चले गए। इधर परिजनों ने अलग-अलग थानों में बच्चा चोरी होने की शिकायत लिखाई। दुर्ग पुलिस को जब बिलासपुर जीआरपी ने बच्चों के मिलने की जानकारी दी उन्होंने परिजनों को बताया कि उनके बच्चे सुरक्षित हैं। वो बिलासपुर चले गए थे। वहां से वे तीनों लौट रहे हैं। इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को जैसे ही बच्चे पॉवर हाउस पहुंचे पुलिस ने उन्हें अपनी कस्टडी में लिया और प्यार से पूछताछ की।गौरव पाठक की तस्वीर।दो बच्चे पढ़ते हैं एमजीएम स्कूल मेंसुपेला पुलिस के मुताबिक मुरुम खादन फरीद नगर निवासी गौरव पाठक और रामनगर निवासी वैभव तिवारी दोनों एमजीएम स्कूल में 8वीं के छात्र हैं। तीसरा लड़का चंदन साहू गौरव का दोस्त वे दोनों एक ही जगह ट्यूशन में पढ़ते हैं। गौरव और वैभव ने जब बिलासपुर जाने का प्लान बनाया तो गौरव ने अपने दोस्त चंदन को भी ले चलने की बात कही। इस तरह तीनों एक दूसरे से मिले और बिलासपुर चले गए।वैभव तिवारी की फोटो।बच्चा चोरी की अफवाह से पूरी रात परेशान रही पुलिसगुरुवार देर शाम जैसे ही वैशाली नगर और सुपेला थाने में बच्चा चोरी होने की शिकायत मिली पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने खुद मोर्चा संभाला। पूरे शहर में चप्पे-चप्पे में पुलिस की नाकेबंदी की गई। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। बच्चों की तस्वीरें सभी थानों और जीआरपी थानों में भेजी गई। तब जाकर बच्चों के बारे में जानकारी मिली कि तीनों एक साथ हैं और बिलासपुर रेलवे स्टेशन में दिखे हैं।एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने की लोगों से अपील।दुर्ग पुलिस ने फिर लोगों से की अपीलशुक्रवार देर शाम तीनों बच्चों को उनके परिजनों के हवाले करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने एक बार फिर दुर्ग वासियों से अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी जैसी अफवाह न फैलाएं और न ही ऐसी अफवाहों से पैनिक हों। यदि कोई ऐसी स्थिति होती है या संदेही दिखता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। तीनों बच्चों को पुलिस तभी सकुशल बरामद कर पाई है, जब उनके परिजनों ने समय पर पुलिस को उनके गुमने की सूचना दी।