अलग-अलग समय बड़ी वारदात को दिया अंजाम, गैंगस्टर जज कमलापति का फैसला
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर की गैंगस्टर कोर्ट ने लूट, हत्या और चोरी आदि के विभिन्न मामलों में नामजद रहे 12 बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट के तहत दोषी पाते हुए अलग-अलग सजा सुनाई है। अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह एवं विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह पुंडीर और राजेश शर्मा ने बताया कि विशेष गैंगस्टर कोर्ट के जज कमलापति ने 12 बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट में दोषी पाते हुए सजा सुनाई।पहला मामला: गैंगस्टर में सलमान को 2 साल 3 माह की कैदकुछ वर्ष पहले सलमान उर्फ साहिल और शाहरुख निवासी सरवट ने बिजलीघर के पास स्थित रशीद के मेडिकल स्टोर में चोरी कर 40 हजार रुपये की दवा साफ कर दी थी। उसके बाद बझेड़ी निवासी कमरुज्जमा की मदनी चौक पर मोबाइल की दुकान से 15 मोबाइल चोरी कर लिए थे। इन बदमाशों अबुपुरा निवासी शरद कपूर के शनिधाम मंदिर चरथावल रोड के ऑफिस से ताला तोड़कर 10 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए थे। इन बदमाशों को माल सहित गिरफ्तार किया गया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने सलमान सहित 5 बदमाशों का गैंगस्टर एक्ट में चालान किया। सुनवाई के बाद शुक्रवार को आरोपी सलमान को गैंगस्टर कोर्ट ने 2 साल 3 माह की सजा सुनाई। कोर्ट ने उस पर 5 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया।दूसरा मामला: लुटेरे अमन उर्फ बालर को गैंगस्सटर में सजाशहर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरी निवासी जगदीश सैनी सुबह 10:00 बजे खानजहांपुर जंगल में एक सड़क के किनारे खड़ा था। उसी समय 3 बदमाश आए और तमंचा दिखाकर उसकी मोटरसाइकिल छीन कर ले गए। इन्ही बदमाशों ने पीनना निवासी देवेंद्र के घर में घुसकर उसके जेवर चोरी कर लिए प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने 2 बदमाशों अमन उर्फ उर्फ बॉलर पुत्र इलियास निवासी किदवई नगर और विजय उर्फ भूरा पुत्र प्रमोद निवासी कृष्णापुरी शहर कोतवाली को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से माल बरामद किया। बदमाशों का गिरोह बंद अधिनियम में चालान किया गया। शुक्रवार को कोर्ट ने बदमाश अमन उर्फ बॉलर को गैंगस्टर एक्ट के तहत 2 साल 3 महीने की सजा सुनाई। कोर्ट ने उस पर 5 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया।तीसरा मामला: गैंगस्टर सागर और आकाश भी हुए दोषसिद्धयह मामला थाना नई मंडी का है। पवन निवासी बेहड़ा थाना भोपा जटमुझेड़ा गांव में शादी समारोह से शामिल होकर वापस लौट रहा था रास्ते में 3 बदमाशों ने उसे घेरकर तमंचा दिखाकर उससे मोटरसाइकिल छीन ली। प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी दीपक चतुर्वेदी ने बदमाश सागर और आकाश उर्फ छोटू पुत्रगण प्रमोद चौधरी निवासी राजपुरा तिलोरा थाना जानसठ का गैंगस्टर एक्ट में चालान किया। कोर्ट ने आज दोनों अभियुक्तों सागर और आकाश दोनों भाइयों को 2 साल 3 माह की सजा सुनाई और 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।चौथा मामला: गौ तस्कर ताज मोहम्मद को 2 साल 3 माह की कैदयह मामला थाना सिविल लाइन का है। सब इंस्पेक्टर सुनील नागर ने कब्रिस्तान के पास बदमाश ताज मोहम्मद पुत्र कासिम निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाइन और इसके साथी बदमाशों को 80 किलोग्राम गौ मांस की तस्करी करते पकड़ा। प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन डीके त्यागी ने गैंगेस्टर एक्ट मे में चालान किया। कोर्ट ने आरोपित ताज मोहम्मद को 2 साल 3 महीने की सजा और 5 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया।पांचवा मामला: रोडवेज बस कंडक्टर लूट करने वाले को सजाराजकुमार वर्मा निवासी सादाबाद हाथरस रोडवेज बस पर परिचालक था। फरवरी 2020 में रोडवेज बस हरिद्वार से आगरा के लिए चली थी जब रुड़की में पहुंची तो 3 लोग बस में चढ़े और जब ये बस बस भोपा बाईपास पर पहुंची तो तीनों बदमाशों ने बस से उतरते परिचालक राजकुमार का थैले में रखे 30 हजार और टिकट मशीन छीनकर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बदमाशों को मय माल के गिरफ्तार किया और इनका गैंगस्टर एक्ट में चालान किया। बदमाश गौरव पुत्र अनिल निवासी दतियाना थाना छपार को शुक्रवार को गेंगेस्टर कोर्ट ने 3 साल 3 महीने की सजा सुनाई। उस पर 5000 रुपये जुर्माना भी लगाया। दूसरी घटना के तहत वादी नंदन निवासी भोपा रोड नई मंडी के न्यू पब्लिक रोड करियर पेट्रोल पंप से 2 नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 1.95 लाख रुपये लूट लिए थे। प्रभारी निरिक्षक योगेश शर्मा ने इन अभियुक्तो को मय माल गिरफ्तार किया था। उसके बाद उनका गैंगस्टर एक्ट में चालान किया। शुक्रवार को कोर्ट ने अभियुक्त मोहसिन पुत्र युसूफ निवासी बिलासपुर थाना नई मंडी को 2 साल 3 महीने की सजा सुनाई। 5000 रुपये जुर्माने से भी दंडित किया।छठा मामला: गैंगस्टर एक्ट में रामशरण और शैंकी पाए गए दोषीवादी मोहम्मद हाशिम निवासी दतियाना की बदमाशों ने मोटरसाइकिल छीन ली थी। पुलिस ने बदमाशों से मोटरसाइकिल बरामद की कोर्ट ने शुक्रवार को बदमाश रामशरण पुत्र अतर सिंह निवासी मेघाखेड़ी थाना नई मंडी को 2 साल 3 महीने की सजा सुनाई और 5000 रुपये जुर्माने से दंडित किया। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में ही वादी नीरज जैन निवासी घेरखत्ती थाना नई मंडी के घर से अज्ञात बदमाशों ने उसके जेवर और नगदी चोरी कर ली थी जिसमें प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिरोही थाना नई मंडी द्वारा अभियुक्तों को को मय माल गिरफ्तार किया और अभियुक्त शैंकी उर्फ दीपक पुत्र राजेंद्र निवासी आवास विकास थाना सिविल लाइन सहित 4 बदमाशों का गैंगस्टर एक्ट में चालान किया। जिसमें कोर्ट ने शैंकी उर्फ़ दीपक को 2 साल 6 माह की सजा और 5000 रुपये जुर्माने से दंडित किया।सातवां मामला: हत्या में बरी लेकिन गैंगस्टर में फंसा गौतमवर्ष 2015 में अंकुर निवासी गांव लिलोन जिला शामली के पिता ओमवीर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रभारी निरीक्षक थाना शामली डीपी सिंह ने इस घटना का खुलासा करते हुए गौतम पुत्र आजाद और संदीप उर्फ बल्लभ निवासिगण लिलोन जनपद शामली को गिरफ्तार कर जेल भेजा। हत्या के मुकदमे में ये दोनों बदमाश बरी हो चुके हैं। सुनवाई के बाद गैंगेस्टर जज कमलापति ने अभियुक्त गौतम को गैंगस्टर एक्ट में दोषी पाते हुए 3 साल सश्रम कारावास और 5000 रुपये जुर्माने से दंडित किया।आठवां मामला: गैंगस्टर चांदवीर और दानिश को भी सजावर्ष 2009 में करण सिंह के लड़के सतीश की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने अभियुक्त चांदवीर पुत्र भोपाल निवासी धनेना थाना गढ़ी पुख़्ता सहित 6 लोगों का गैंगस्टर एक्ट में चालान किया था। गैंगस्टर जज कमलापति ने बदमाश चांदवीर को 2 साल 3 माह की सजा और 5000 रुपये जुर्माने से दंडित किया। 2019 में वादी अजीत निवासी रामपुरी थाना सिविल लाइन की महावीर चौक से अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी। इसमें पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद की। थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम ने अभियुक्त दानिश पुत्र सरफराज निवासी सुभाष नगर थाना नई मंडी को गिरफ्तार कर जेल भेजा और गैंगस्टर एक्ट में चालान किया। गेंगेस्टर जज कमलापति ने दानिश को 3 साल 2 माह का कारावास और 5 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया।