व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी, चिकित्साधिकारियों से कहा- कोई दिक्कत हो तो मुझे बताएं
मिर्जापुर: मिर्जापुर जिले की सांसद वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज दोपहर मण्डलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों व तिमारदारों से वार्ता कर अस्पताल से मिल रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उपस्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरबी. कमल एवं CMS डॉ. अरविन्द सिंह को कहा कि भर्ती मरीजों को समय से चिकित्सकों के द्वारा समुचित इलाज, देखभाल व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।फागिंग कराने के दिए निर्देशकेन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिस क्षेत्र से डेंगू के अधिक मरीज अस्पताल में आ रहे हैं। उन क्षेत्रों को विशेष रूप से चिहिन्त करके एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया जाय। स्थानीय लोगों को डेंगू रोग के बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत जागरूक भी किया जाय। जनपद के प्रत्येक क्षेत्रों में फागिंग कराई जाय। लोगों को कूलर, फूलदान, पशु, पंच्छी के पानी के बर्तन आदि को नियमित रूप से साफ करने तथा मच्छर के काटने के बचने के उपाय के बारे में जागरूक किया जाए।मिर्जापुर जिले की सांसद वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज दोपहर मण्डलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया।ये लोग रहे उपस्थितिनिरीक्षण के दौरान अपना दल एस के जिलाध्यक्ष इं0 राम लौटन बिन्द, उदय पटेल, अशोक पटेल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके चौधरी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश प्रसाद व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहें।