भारतीय युवा मोर्चा के सदस्यों ने बांटे पीले चावल, प्रभारी मंत्री बोले- पीले चावल देकर जनता को आमंत्रित करें
ग्वालियर: बैठक खत्म होने के बाद भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिन भर शहर में पहुंचकर पीले चावल देकर जनता को आमंत्रित करने पहुंचेभारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक शनिवार को मुखर्जी भवन में हुई। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट में बैठक में मोर्चा के पदाधिकारियों से कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम में शहर के लोग ज्यादा से ज्यादा पहुंचे। इसके लिए सभी जनता को आमंत्रित करने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल दें।बैठक खत्म होने के बाद भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिन भर शहर में पहुंचकर पीले चावल देकर जनता को आमंत्रित करने पहुंचे। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी ने कहा कि जिला कार्यकारिणी और मंडल अध्यक्षों अपने-अपने मंडलों से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हों। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, जिले के प्रभारी मधु वर्मा उपस्थित रहे। नया एयरपोर्ट की सौगात मील का पत्थर साबित होगी: मध्य प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने चेंबर ऑफ कॉमर्स पहुंच कर ग्वालियर के व्यापारी वर्ग से कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयासों से ग्वालियर अंचल को एक बड़ी सौगात मिली है। यह सौगात केवल ग्वालियर अंचल ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के औद्योगिक जगत को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी ।