ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

ब्लैकमेलिंग, लव ट्रायएंगल या कुछ और.. क्यों लिखा-पड़ोसी ने उठाया दोस्ती का फायदा

इंदौर: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत लव ट्रायएंगल में हुई या वह ब्लैकमेलिंग का शिकार हुई…? लॉकडाउन के बाद वह करियर को लेकर क्या सोच रही थी। वह मुंबई में न रहकर इंदौर में ही लंबे समय से क्यों रह रही थी? वह कौन दोस्त है जिसका उसने सुसाइड नोट में जिक्र किया है? पुलिस ही नहीं वैशाली के फैन्स को भी ये सवाल परेशान कर रहे हैं।पहले जान लीजिए वैशाली ठक्कर के बारे मेंआपको याद होगी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की संजना। या ‘ससुराल सिमर का’ शो वाली अंजलि भारद्वाज, जिसे निगेटिव रोल प्ले करने पर बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल का गोल्डन पेटल अवॉर्ड भी मिल चुका है। दर्शक वैशाली को सुपर सिस्टर, मनमोहिनी सीजन 2 में भी देख चुके हैं। उनका आखिरी सीरियल रक्षाबंधन था। वैशाली (29) हरभजन सिंह ठक्कर निवासी तेजाजी नगर ने शनिवार रात में इंदौर के सांई बाग स्थित घर में अपने ही दुपट्‌टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वैशाली ने सुसाइड नोट में जिस राहुल का जिक्र किया था, उसे पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने उसे घर से ही पकड़ा। पुलिस को जब सुसाइड नोट मिला, तब राहुल घर में ही था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही पुलिस उस युवती को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है, जिसका वैशाली ने सुसाइड नोट में जिक्र किया है।वैशाली : सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में संजना के रोल में।अब जानिए सुसाइड नोट में किसे सजा दिलाने की बात कह गई वैशालीपुलिस ने जो सुसाइड नोट वैशाली के घर से बरामद किया है, उसमें राहुल नाम के एक दोस्त का जिक्र है। वैशाली ने लिखा कि ‘राहुल ने उसे परेशान कर रखा है। उसने मेरी दोस्ती का फायदा उठाया। उसका साथ एक युवती (सुसाइड नोट में नाम लिखा है पर पुलिस उसे ओपन नहीं कर रही) भी दे रही थी। मुझे राहुल ने इस कदर परेशान किया कि मुझे आत्महत्या करना पड़ रही है। राहुल ने धोखे से मेरे फोटो ले लिए। फिर ये फोटो-वीडियो मेरे मंगेतर अभिनंदन (एनआरआई डॉक्टर-व्यवसायी) को भेज दिए। इसके बाद वैशाली-अभिनंदन की सगाई टूट गई थी। वैशाली ने डायरी के आखिरी पन्ने में लिखा है कि पापा-भाई आपसे बहुत प्यार है। लेकिन राहुल और उस लड़की को सजा दिला देना। सुसाइड नोट के एक पन्ने पर डेढ़ माह से ज्यादा परेशान होने का जिक्र भी वैशाली ने किया है।वैशाली ठक्कर – ‘ससुराल सिमर का’ में।अब पुलिस क्या कर रहीपुलिस ने वैशाली का सुसाइड नोट, डायरी, मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक मामले में सबसे पहले बरामद सुसाइड नोट की सत्यता की जांच की जाएगी। हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की भी मदद लेंगे। वैशाली ने सुसाइड नोट में जो आरोप लगाए हैं, पुलिस उनकी बारीकी से जांच कर एक-एक बिंदु को कन्फर्म करेगी। पुलिस का कहना है कि जरुरत पड़ी तो परिजनों के अलावा जिन नामों का जिक्र सुसाइड नोट में है उनसे कानूनी रूप से पूछताछ भी की जाएगी। जब्त मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग और मैसेज की भी जांच की जाएगी। जो मैसेज या कॉल हिस्ट्री डिलीट कर दी गई है उसे भी रिस्टोर किया जाएगा।वैशाली ठक्कर इंदौर में अपने परिवार के साथ।परिजन-महिलाएं बोलीं कोराना के बाद मुंबई नहीं लौटी वैशालीवैशाली के अंतिम संस्कार में इकट‌्ठा हुई महिला रिश्तेदार ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि वैशाली 2020 में लॉकडाउन के समय परिवार के पास इंदौर आ गई थी। तब से ही वह इंदौर में ही थी। कुछ रोल के लिए उसकी टीवी शो के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से बातचीत जरूर चल रही थी, पर सबकुछ पाइप लाइन में ही था। वह पहले के सीरियल में काम कर चुके साथी कलाकारों से भी संपर्क में थी, ताकि किसी सीरियल में काम मिल जाए। कुछ समय से उसने घर से बाहर निकलना और दोस्तों के साथ आना-जाना भी बंद कर दिया था।वैशाली ठक्कर बिग बॉस पार्टिसिपेंट भी रह चुकी है।बचपन से एक्टर बनना चाहती थीवैशाली की अंतिम यात्रा से पहले पिता हरभजनसिंह का रो-रोकर बुरा हाल था। भाई नीरज को भी रिश्तेदार संभाले हुए थे। परिजनों ने बताया कि उसे बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। वह और आगे जाना चाहती थी। लेकिन कोरोना के कारण ब्रेक लग गया। वह यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर भी वीडियो शेयर करती रहती थी।सुशांत की मौत पर शेयर किया था पोस्टवैशाली दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की काफी अच्छी दोस्त थी। सुशांत के निधन पर पोस्ट में वैशाली ने लिखा था, ‘नो, नो नो, मेरा रोना रुक नहीं रहा, कोई बताओ कि ये एक सपना है, सुशांत एक कमाल का इंसान और एक्टर था। मुझे लगा जैसे हम हमेशा दोस्त रहेंगे, क्यों सुशांत क्यों?’सुशांत सिंह के सुसाइड करने पर वैशाली ने इमोशनल पोस्ट किया था।NRI से सगाई एक माह में ही तोड़ी कारण दोस्त राहुल को बतायावैशाली ने अप्रैल 2021 में अभिनंदन सिंह नामक युवा व्यवसायी से सगाई की थी। अभिनंदन केन्या के बताए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान दोनों की मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी। वैशाली ने सोशल मीडिया पर सगाई की खबर अपडेट करने के एक माह बाद ही रिश्ता तोड़ने की खबर भी डाली थी। बाद में वैशाली ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया से भी डिलीट कर दीं। करीबी रिश्तेदारों के मुताबिक सगाई तुड़वाने के पीछे उसी दोस्त राहुल का हाथ है।वैशाली ने केन्या के डॉक्टर-व्यवसायी अभिनंदन से सगाई की थी। जो एक माह बाद ही टूट गई थी। इसके पीछे की वजह वैशाली का दोस्त राहुल बताया जा रहा है। जिसका जिक्र वैशाली ने सुसाइड नोट में किया है।यहां पढ़िए वैशाली की मौत की पूरी खबर’ये रिश्ता क्या कहलाता’ की एक्ट्रेस ने लगाई फांसी:इंदौर में वैशाली ठक्कर के घर मिला 8 पेज का सुसाइड नोटयहां पढ़िए वे अहम किरदार जो वैशाली ने अलग-अलग टीवी शो में निभाए