पराशर बोले- रवनीत को वर्करों का मतलब नहीं पता, सिर्फ आंतकियों का उठाते हैं फोन
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पराशर पप्पी ने सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पर निशाना साधा है। बिट्टू ने हाल ही में विजिलेंस और पंजाब सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि विजिलेंस ब्यूरो पंजाब सरकार के इशारे पर काम कर रही है। आप पार्टी बदलाव नहीं बदले की राजनीति कर रही है। वह कांग्रेस के वर्करों के साथ धक्केशाही नहीं होने देंगे। हर वर्कर के साथ वह कंधे से कंधा जोड़ खड़े हैं। इस बीच विधायक पराशर ने कहा कि बिट्टू वर्करों से कोसों दूर हैं।मुख्यमंत्री स्व.बेअंत सिंह के नाम के कारण ही बिट्टू लुधियाना से 2 बार MP बने है। पराशर ने कहा कि पहले श्री आनंदपुर साहिब के लोग बिट्टू को सांसद बनाकर कर खुद को ठगा महसूस कर रहे थे और अब लुधियाना के लोग भी यही महसूस कर रहे हैं।सांसद रवनीत सिंह बिट्टू।विधायक पराशर ने कहा कि बिट्टू कांग्रेसी वर्करों के फोन तक नहीं उठाते। बिट्टू सिर्फ आतंकियों के फोन उठाते हैं, जिससे उन्हें सुरक्षा का लाभ मिल सके। बिट्टू कभी विजिलेंस के बारे में अपशब्द बोलते हैं तो कभी मुख्यमंत्री के बारे में, जबकि विजिलेंस बखूबी काम कर रही है।विजिलेंस को सन्नी भल्ला से कुछ नहीं मिला तो उन्होंने कोर्ट में कह दिया कि फिलहाल सन्नी भल्ला को इस मामले से बाहर किया जाए जब जांच की जरूरत होगी तो उसे शामिल कर लिया जाएगा। पराशर ने कहा कानून अपना काम सही कर रही है। सांसद बिट्टू कानून के कार्यों में अड़चन न डाले।पराशर ने कहा कि लुधियाना के लोग समझ चुके हैं कि पंजाब की हितैषी पार्टी कौन सी है। पंजाब के लोगों को लगातार सरकार सहूलते मुहैया करवा रही है ताकि लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके।