CIA ने नागरिक अस्पताल के पास दबोचा; बैग में भरकर सप्लाई करने जा रहा था
रेवाड़ी: सिटी पुलिस ने आरोपी मंजीत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।हरियाणा में रेवाड़ी की CIA टीम ने शहर के नागरिक अस्पताल के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 2.10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी पिट्ठू बैग में भरकर गांजा सप्लाई करने जा रहा था। उसके खिलाफ सिटी पुलिस में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।CIA को सूचना मिली थी कि गांव फिदेड़ी निवासी मंजीत, जो फिलहाल गांव ढालियावास में रहता है, वह गांजा तस्करी का धंधा करता है। साथ ही यह भी इनपुट मिला था कि वह गोल चक्कर से नागरिक अस्पताल की तरफ जाने वाले रोड पर किसी को गांजा सप्लाई देने आ रहा है। पुख्ता जानकारी हाथ लगने के बाद पुलिस ने नागरिक अस्पताल के पास नाकाबंदी कर दी।सादी वर्दी में खड़े पुलिस के जवानों ने मंजीत को दूर से ही देख लिया। मंजीत की पीठ पर बैग लटका हुआ था। पुलिस को देखकर मंजीत घबरा गया और वापस मुड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह मंजीत ही निकला। इसकी सूचना तुरंत ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला बागवानी अधिकारी मंदीप को दी गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद आरोपी मंजीत के बैग की तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान बैग में एक पॉलीथिन मिली, जिसमें गांजा भरा हुआ है। पुलिस ने इलेक्ट्रिक कांटे से गांजे का वजन किया तो वह 2.10 किलोग्राम निकला। पुलिस ने आरोपी मंजीत के खिलाफ सिटी थाना में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है कि वह गांजा किससे लेकर आया और शहर में किसे बेचने पहुंचा था। आज उसे कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।