ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

बदमाश दीवार में सेंध करके अंदर घुसे, पांच तोला सोना सहित दो लाख नगदी लेकर हुए फरार

धार: धार के ग्राम बाग में बायपास पर स्थित एक घर को रविवार रात में बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाश घर के पिछले हिस्से में बनी दीवार में सेंध मारकर अंदर की ओर घुसे। इसके बाद जाली तोड़कर घर के कमरों में प्रवेश किया, इस दौरान बदमाश लोहे की पेटी सहित सुटकेस में रखे सोने व चांदी के आभूषण सहित नगदी चोरी करके ले गए।जिस घर में चोरी हुई हैं, वहां पर दीपावली के त्योहार के बाद शादी होनी थी। जिसके कारण ही परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, इसके कारण ही आभूषण घर पर रखे हुए थे जो अब बदमाश चोरी करके ले गए है। चोरी की पूरी वारदात के दौरान परिवार के लोग घर के आगे वाले कमरे में सो रहे थे, इसी बीच बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।खिड़की तोड़ीआज सोमवार सुबह सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, चोरी की इतनी बडी वारदात होने के बाद गांव में रहने वाले प्रजापत समाज के लोग भी एकञित हो गए तथा मामले में प्रकरण दर्ज करवाने के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस के समक्ष रखी है।जानकारी के अनुसार बायपास पर ओमप्रकाश प्रजापत का मकान बना हुआ हैं, जो ईट व मिटटी के दीए बनाने का बडा व्यापार करते है। करीब डेढ माह बाद ओमप्रकाश के दोनों बेटों की शादी होनी हैं, जिसके कारण ही खरीदारी परिवार शुरू कर चुका था।इधर दीपावली पर्व के लिए इस मर्तबा दियों का बड़ा आर्डर मिलने व ईट बेचने के बाद आए नगदी रुपए भी घर में ही रखे हुए थे, जिसे भी बदमाश लेकर गए है। सुबह करीब 5 बजे ओमप्रकाश की पत्नी गोदावरी बाई उठी, जिसने ही घर के दरवाजे को खुला हुआ देखने के साथ ही सामना बीखरा हुआ देखा था। ऐसे में तुरंत पति को जगाया व इसके बाद आसपास के लोग भी इक्ट्‌ठा हो गए।ओम प्रकाश के अनुसार दो अलग-अलग पेटियों में सामान सहित आभूषण रखे थे, बदमाश 2 लाख रुपए नगदी, एक तोले वजन का सोने का मंगलसूत्र, आधे तोले का मंगलसूञ, दो सोने की चैन दो तोले की, चांदी के चार कंदोरे, दो नग पायल, दो टॉप्स सोने के चोरी गए है। बदमाश करीब पांच तोला सोना सहित एक किलो चांदी चोरी करके ले गए है।बदमाश पिछले हिस्से में दीवार में सेंधमारी करके घुसे व सामान चोरी करने के बाद दरवाजे का नकुचा अंदर से खोलकर फरार हो गए। इधर जांच में जुटी बाग पुलिस मौके पर पहुंची व पीडित परिवार से चर्चा करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। टीआई रणजीत बघेल के अनुसार घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, परिवार से वारदात को लेकर जानकारी ली है। जल्द ही चोरी के मामले का खुलासा किया जाएगा।