शिमला पुलिस ने बीते 24 घंटे में पकड़ा 608.85 ग्राम चिट्टा, नशेड़ियों को दबोचा
शिमला: हिमाचल में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी हैं। राजधानी शिमला में पुलिस की टीमों ने बीते 24 घंटे में 608.85 ग्राम चिट्टा की खेप बरामद की है। यही नहीं बाहरी राज्य से आने वाले तस्करों को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया है। शिमला पुलिस का कहना है कि पंजाब और दिल्ली से नशे की सप्लाई आ रही है।SP शिमला मोनिका भटुंगरू का कहना है कि पुलिस की टीम ने चिट्टे के साथ पकड़े गए नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। अब सभी आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और वह इस नशे की सप्लाई को वो कहां लेकर जा रहे थे इसका पूरा रिकॉर्ड लिया जा रहा है। बाहरी राज्यों से आने वाले नशे के सौदागरों को किसी भी तरह नहीं बख्शा जाएगा।मामले में शिमला पुलिस ने दिल्ली से आ रहे एक व्यक्ति को नशे की खेप के साथ पकड़ा है। उक्त व्यक्ति से 324 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और 3.58 ग्राम एमडीएमए के बरामद हुआ है। शिमला पुलिस की SIU टीम ने नई दिल्ली निवासी रोशन कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।सोलन से आ रहे युवक को पुलिस ने देर रात को बस से गिरफ्तार किया।आरोपी युवक से 29.85 ग्राम चिट्टा किया बरामदपुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात को बस में सवार एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी युवक से 29.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी युवक सोलन से शिमला आ बस में नशे की खेप लेकर जा रहा था। बस में सवार सौरव गुप्ता निवासी ठियोग जिला शिमला को गिरफ्तार कर लिया गया है।पंजाब से नशे की सप्लाई लेकर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने देर रात को पकड़ा।चिट्टा / हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तारशिमला पुलिस ने 255.83 ग्राम चिट्टा / हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों अपनी गाड़ी में शिमला आ रहे थे। पुलिस ने जरनैल सिंह निवासी जीरकपुर, पंजाब और गुरदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी फतेहगढ़ पंजाब को गिरफ्तार किया है। मामला NDPS अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।SP शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस की टीम ने चिट्टे के साथ पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना बालूगंज में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।