25 में से सिर्फ 3 का निस्तारण, समाधान के लिए 1 सप्ताह का दिया अल्टीमेटम
चित्रकूट: चित्रकूट में फिरयादियों की शिकायत सुनते डीएम।चित्रकूट डीएम अभिषेक आनंद ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा में आए फरियादियों की समस्या सुनीं। सोमवार सुबह 10:00 बजे से फरियादियों का कलेक्ट्रेट सभागार में तांता लग गया। इस दौरान भूमि संबंधी सबसे ज्यादा समस्याएं डीएम के सामने फरियादियों ने रखीं।डीएम अभिषेक आनंद ने फरियादियों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 25 शिकायतें आईं। तीन समस्याओं का मौके पर डीएम ने निस्तारण करा दिया। शेष 22 समस्याओं को संबंधित विभाग को भेजकर निस्तारण के निर्देश दिए।चित्रकूट में डीएम ने फिरयादियों की शिकायतें सुन निस्तारण के निर्देश दिए’भूमि संबंधी शिकायतें मौके पर जाकर निस्तारित करें’डीएम ने कहा कि समस्याओं का निस्तारण 1 सप्ताह के अंदर संबंधित विभाग के अधिकारी करा लें। भूमि संबंधित मामलों में डीएम ने कहा कि लेखपाल कानूनगो पुलिस बल के साथ जाकर मामले का निस्तारण करें। निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की मौजूदगी होना निश्चित करें। दोनों पशुओं को संतुष्ट कर निर्णय करें। जन सुनवाई के दौरान एडीएम राजस्व कुमार बहादुर सिंह, एसडीएम नमामि गंगे सुनदू सुधाकरण, एडीएम न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव मौजूद रहे।