ट्रांसपोर्ट नगर से कपड़ा लेने गया था युवक, ट्रक ने सिर और पेट कुचल दिया
सहारनपुर। सहारनपुर में अहोई अष्टमी के दिन स्कूटी सवार एक युवक के ऊपर ट्रक चढ़ गया। मृतक सिद्धार्थ (23) कपड़ा व्यापारी सुनील उर्फ काला का बेटा है। हादसे के बाद ट्रांसपोर्ट नगर में भीड़ लग गई। युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन पोस्टमॉर्टम न कराने की जिद पर अड़े हैं। लेकिन पुलिस पोस्टमॉर्टम करा रही है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। मामला थाना जनकपुरी थाने का है।ट्रांसपोर्ट नगर में कपड़ा लेने गया था युवकपुलिस द्वारा पकड़ा गया ट्रक।ट्रांसपोर्ट नगर में आरटीओ ने रेहडों पर प्रतिबंध लगा दिया है। लगातार आरटीओ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिस कारण व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट नगर से सामान ले जाने में परेशानी हो रही है। रेहड़ों पर प्रतिबंध लगने के कारण कपड़ा व्यापारी का माल ट्रांसपोर्ट नगर में कई दिनों से पड़ा हुआ था।दरअसल, मृतक सिद्धार्थ के पिता सुनील उर्फ काला एक कपड़ा व्यापारी है। रायवाला में कपड़े का शोरुम है। सिद्धार्थ शाम को अपने जीजा के साथ स्कूटी पर सवार होकर ट्रांसपोर्ट नगर से कपड़ा लेने गया था। लेकिन तभी एक अनियंत्रित ट्रक स्कूटी पर चढ़ गया। जिससे सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी के पीछे बैठे जीजा को चोट नहीं आई है।लोगों ने पकड़ लिया था चालकट्रांसपोर्ट नगर के लोगों का कहना है, दुर्घटना के समय चालक को पकड़ लिया था। पुलिस को आता देख चालक भीड़ से भाग निकला। पुलिस ने युवक को लोगों की मदद से अस्तपाल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के पिता सुनील उर्फ काला ने डीएम अखिलेश सिंह को फोन कर पोस्टमॉर्टम न करने की बात कही। लेकिन सड़क हादसा होने की वजह से पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।जिला अस्पताल पहुंचे व्यापारी और नेताकपड़ा व्यापारी के बेटे की मौत की खबर रायवाला मार्किट और नेताओं को पता लगी। व्यापारी और नेता जिला अस्पताल पहुंच गए। कपड़ा व्यापारी को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए राजी किया। जिला अस्पताल में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई। मौके पर एएसपी प्रीति यादव भी पहुंच गई। दुर्घटना को लेकर पूछताछ की।