अगस्त में अधिकरी जांच कर रिफिलिंग स्टेशनों को दे चुके फीलगुड का सर्टिफिकेट
बलिया: मनियर के रानीपुर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं ने आधा लीटर पेट्रोल में 50 एमएल कम तेल मिलने पर हंगामा काटा था।मनियर के रानीपुर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं ने आधा लीटर पेट्रोल में 50 एमएल कम तेल मिलने पर हंगामा काटा था। कम्पनी के निशुल्क कस्टमर केयर पर फोन कर शिकायत दर्ज करवाई। वहीं डीएम के आदेश के बाद पेट्रोल पंपों में जांच कर उन्हें क्लीन चिट पहले ही दी जा चुकी है।जिला प्रशासन ने जांच में गुड का दिया था सर्टीफिकेटशासन के निर्देश पर अगस्त में डीएम सौम्या अग्रवाल ने जिला पूर्ति, नाप तोल और एसडीएम की तीन सदस्यी टीम बनाकर पेट्रोल पंपों पर घटतौली सहित अन्य व्यवस्था की जांच का निर्देश दिया था। विभाग ने एक सप्ताह अभियान चलाकर 136 पंपों में तीन से चार पेट्रोल पम्पों पर जांच की। जांच में सभी पेट्रोल पम्पों को फीलगुड का प्रमाण पत्र दे दिया।बलिया में पेट्रोल पंप से तेल कम मिलने पर ग्राहक की कर्मचारियों से बहस हुई।यह है पूरा मामलामनियर देवरार निवासी कन्हैया राजभर दोस्त सोनू साहनी के साथ रानीपुर स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भरवाने गया। वहां डेढ़ सौ रुपए का पेट्रोल लिया, तेल कम होने की आंशका पर मैनेजर से मीटर में कम पेट्रोल देने की शिकायत की। जिस पर कई ग्राहक वहां खड़े होकर घटतौली की शिकायत करने लगे। ग्राहकों ने पंप के कर्मचारियों से तेल नापने की मांग की।कर्मचारियों ने शीशे के जार में 500 मिली पेट्रोल डाला, जिसमें 50 मिली कम पाया गया। जिस पर कर्मचारियों और उपभोक्ताओं में बहस हुई। आईओसी के एरिया मैनेजर संदेश कुमार ने कहा कि शीशे के जार में कुछ कम मात्रा में पेट्रोल आता है। पांच लीटर वाले गैलन से सही जांच होगी।