जीडीएम इंटरप्राइस ने कोटा स्टोन के लिए की थी पेमेंट; न माल मिला न राशि लौटाई
महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के गांव कनीना में जीडीएम इंटरप्राइस टाइंस व ग्रेनाइट फर्म के मालिक के साथ 2.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोप है कि दूसरी पार्टी ने न तो माल दिया और न ही ढ़ाई लाख रुपए लौटाए।महेंद्रगढ़ जिला के गांव कनीना निवासी धर्मेश ने बताया कि वह कनीना में जीडीएम इंटरप्राइस के नाम से एक फर्म चलाता है। उसका टाइंस व ग्रेनाइट का व्यवसाय है। 24 सितंबर को अर्जुन लाल से कोटा स्टोन की बात की और उसने कोटेशन व GST नंबर भी भेजे। जिस पर उसने 26 सितंबर को 2 लाख 50 हजार रुपए RTGS नेशनल स्टोन सुपर रामगंज मंडी यूनियन बैंक में करवा दिया।आरोप है कि रुपए देने के बाद अर्जुनलाल उसे 5 से 7 दिन तक माल भेजने की जानकारी देता रहा। आजकल आजकल करता रहा और बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया। धर्मेश ने अब मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने धारा 406,420 IPC के तहत थाना शहर कनीना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।