68 में से 57 सीटें 4 दिन से क्लियर; 6 टिकटों पर बढ़ा विवाद; 5 हाईकमान की पसंद के होंगे
शिमला: कांग्रेस के हिमाचल विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की घोषणा आज हो सकती है। पार्टी 57 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर चुकी है, बस औपचारिक घोषणा बाकी है। 11 सीटों पर नाम तय होने हैं, जिनके आज फाइनल होने की उम्मीद है। इनमें से 6 टिकटों पर विवाद के चलते हाईकमान ने सर्वे दोबारा कराया है, जिसकी रिपोर्ट भी आ गई है। 5 कैंडिडेट हाईकमान की पसंद के होंगे। ऐसे में आज बचे हुए 11 उम्मीदवार फाइनल होते ही पार्टी सूची जारी कर देगी, इसकी उम्मीद जताई जा रही है।बता दें कि कांग्रेस में हिमाचल के टिकट तय करने की खींचतान पिछले 44 दिन से चल रही है। टिकट तय करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) की पहली बैठक दिल्ली में 5 सितंबर को हुई। इसके बाद 2 बार स्क्रीनिंग कमेटी और सेंटर इलेक्शन कमेटी (CEC) भी टिकट पर मंथन कर चुकी है। फिर भी टिकट का जिन्न बाहर नहीं निकल पाया, जबकि 2 दिन पहले पार्टी ने 57 सीटों पर टिकट की घोषणा के लिए शिमला में प्रेस कॉफ्रेंस तक बुला दी थी, फिर भी सूची जारी नहीं हो पाई25 तक भरे जाने नामांकनगौरतलब है कि हिमाचल में 17 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 25 तक नामांकन भरे जाने हैं। इस बीच एक दिन दिवाली और एक रविवार की छुट्टी भी है। कम से कम 2 दिन का वक्त नामांकन भरने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए चाहिए।सूत्रों की मानें तो अंदरखाते टिकट को लेकर मचे घमासान की वजह से पार्टी टिकट की सूची जारी नहीं कर पा रही है। अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दिल्ली डटी हुई हैं।टिकट को लेकर बढ़ रहा इंतजारप्रदेश कांग्रेस के नेता 3 दिन से ‘आजकल-आजकल’ में टिकट की सूची जारी होने के दावे कर रहे हैं, लेकिन सूची जारी नहीं हो पा रही है। यह दर्शाता है कि पार्टी में सब कुछ सही नहीं चल रहा।इन सीटों पर भी विवादफिलहाल कांग्रेस ने 57 सीटों पर प्रत्याशी तय कर रखे है। अब इनकी औपचारिक घोषणा बाकी है। 11 सीटों पर सेंटर इलेक्शन कमेटी सहमति नहीं बना पा रही है। इन पर विवाद बना हुआ है। इनमें मनाली, कुटलेड़ह, शिमला शहरी, सुलह, देहरा और हमीरपुर प्रमुख है।युकां पदाधिकारियों ने दी इस्तीफे की चेतावनीकांग्रेस ने इस बार एक भी युवा कांग्रेस नेता को अब तक टिकट नहीं दिया है। खासकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी किन्नौर, युवा कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट यदोपति ठाकुर सरकाघाट और महासचिव सुरजीत भरमौरी भरमौर सीट से टिकट की मांग कर रहे हैं। इनमें से एक को भी टिकट नहीं मिलने से इनमें रोष व्याप्त है।किन्नौर में जगत सिंह नेगी और निगम भंडारी में टक्करकिन्नौर में मौजूदा विधायक व हॉली लॉज के करीबी जगत सिंह नेगी का टिकट पक्का है, लेकिन यहां से युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नेगी निगम भंडारी टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं। यंग ब्रिगेड की नाराजगी के बाद कांग्रेस हाईकमान इस सीट पर पुनविर्चार कर रही है।डेमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेसपार्टी ने अब डेमेज कंट्रोल कमेटी बनाई है और फिलहाल के टिकट की सूची जारी करने से रोक दी है। इसी तरह चौपाल के पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट ने भी स्पष्ट तौर पर बागी होने के संकेत दे दिए हैं। उधर चिंतपूर्णी में भी कांग्रेस नेता बगावत के संकेत दे चुके हैं।इन पर सहमति बनी, एक-दो टिकट हो सकता है चेंजसूत्रों की मानें तो नालागढ़ से बाबा हरदीप सिंह, गगरेट से राकेश कालिया, चिंतपूर्णी से कुलदीप कुमार, बिलासपुर सदर से बंपर ठाकुर, ठियोग से कुलदीप राठौर, भरमौर से ठाकुर सिंह भरमौरी के नाम पर आज सहमति बनी है। इनका सिंगल नाम तय किया गया है। इनमें एक-दो सीटों पर पुनर्विचार हो सकता है।इनके टिकट भी माने जा रहे पक्केचंबा जिला में अब तक भरमौर से ठाकुर सिंह भरमौरी, चंबा से नीरज नय्यर, डलहौजी से आशा कुमारी, भटियात से कुलदीप पठानिया, कांगड़ा जिला के नूरपूर से अजय महाजन, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, ज्वाली से चंद्र कुमार, जसवां-परागपुर से सुरेंद्र मनकोटिया, ज्वालामुखी से संजय रत्त, नगरोटा बगवा से रघुबीर सिंह बाली, कांगड़ा से सुरेंद्र काकू, शाहपुर से केवल सिंह पठानिया, धर्मशाला से सुधीर शर्मा और पालमपुर से आशीष बुटेल का टिकट पक्का माना जा रहा है।लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर का टिकट तयलाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, बंजार से खिमीराम, मंडी जिला के सुंदरनगर से सोहन लाल ठाकुर, सराज से चेतराम, द्रंग से कौल सिंह ठाकुर, मंडी से चंपा ठाकुर, बल्ह से प्रकाश चौधरी, हमीरपुर जिला के भोरंज से सुरेश कुमार, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत लखनपाल, नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खू, ऊना जिला के चिंतपूर्णी से कुलदीप कुमार, गगरेट से राकेश कालिया, हरोली से मुकेश अग्निहोत्री और ऊना से सत्तपाल रायजादा का टिकट भी तय माना जा रहा है।घुमारवी से राजेश धर्माणी का टिकट तयबिलासपुर जिला के घुमारवी से राजेश धर्माणी, बिलासपुर से बंबर ठाकुर, श्री नयना देवी जी से रामलाल ठाकुर, सोलन जिला के अर्की से संजय अवस्थी, नालागढ़ से बाबा हरदीप, दून से राम कुमार, सोलन से धनीराम शांडिल, कसौली से विनोद सुल्तानपुरी, सिरमौर जिला के पच्छाद से दयाल प्यारी, नाहन से अजय सौलंकी, श्री रेणुकाजी से विनय कुमार, पांवटा साहिब से किरनेश जंग और शिलाई से हर्ष वर्धन चौहान का टिकट तय है।कुलदीप राठौर को ठियोग से टिकट देने की तैयारीशिमला जिला के चौपाल से रजनीश किमटा, ठियोग से कुलदीप राठौर, कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, रामपुर से नंदलाल, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा और किन्नौर से जगत सिंह नेगी का टिकट लगभग तय है। अब इनकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।