पिता की आकस्मिक मौत के सदमें से जूझते हुए हरियाणा न्यायिक सेवा में कार्तिक बने टॉपर, सितंबर में हुआ था इंटरव्यू
फरीदाबाद: कार्तिक की सफलता पर बधाई देने पहुंचे पिता के दोस्त वकीलगांधी कॉलोनी निवासी कार्तिक शर्मा (24) हरियाणा न्यायिक सेवा में ओबीसी वर्ग में टॉपर बने हैं। सोमवार की देर शाम घोषित परिणाम में वह पहले स्थान पर चयनित हुए। इन्होंने एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडी गुड़गांव से वर्ष 2021 में एलएलबी और नेशनल लॉ कॉलेज दिल्ली से इसी साल एलएलएम किया है। जून महीने में इनके पिता दिनेश चंद्र शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हाे चुकी है। खास बात ये है कि कार्तिक अपने पिता की आकस्मिक मौत के सदमें से जूझते हुए सफलता हासिल की है। उनके यहां बधाई देने वालों की भीड़ लगी है।कार्तिक ने बताया कि उन्होंने यह सफलता 4-5 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करते हुए हासिल किया है। प्राथमिक परीक्षा केंद्रीय विद्यालय एक नंबर से हुई थी। शुरू ही ही न्यायिकसेवा में की इच्छा थी। इनके पिता पेशे से वकील थे। 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद गुड़गांव के सेक्टर 40 स्थित काॅलेज से फाइव ईयर का इंटीग्रेटेड एलएलबी की पढ़ाई की। इस सफलता में कॉलेज की प्रो. डॉ. ओम प्रभा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वह हमेशा इन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती थी। मां स्नेहलता गृहणी और बड़ी बहन शिवानी पीएचडी कर रही है।