कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के गांव में आयोजित किसान मेले में लेंगे भाग, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
कुशीनगर: प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद से उपमुख्यमंत्री सड़क मार्ग द्वारा कृषि मंत्री के गांव देवरिया जिले के पत्थरदेवा जाएंगे। जहां आयोजित किसान मेला में भाग लेंगे।कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज दोपहर 1:00 बजे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचेंगे। जहां से सड़क मार्ग द्वारा प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के गांव जाएंगे। जहां पर आयोजित किसान मेला में सहभागिता करेंगे। उसके बाद शाम 3:00 बजे पुनः सड़क मार्ग द्वारा कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से उपमुख्यमंत्री लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।कृषि मंत्री के गांव में होगा किसान मेला का आयोजन।कुशीनगर एयरपोर्ट कार्यकर्ता करेंगे स्वागतउपमुख्यमंत्री कुशीनगर में आगमन और उनके सड़क मार्ग द्वारा देवरिया यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। कुशीनगर एयरपोर्ट पर पार्टी के नेताओं द्वारा स्वागत उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आने पर स्वागत और जाते हुए विदाई भी की जाएगी। उपमुख्यमंत्री का कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरने की जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी कुशीनगर विश्वरंजन ने दी।पिछले दौरे में अधिकारियों को लगाई थी फटकारजिले में पिछले दौरे में सरकारी चश्मे के बावजूद डिप्टी सीएम द्वारा पकड़ी खामियों पकड़ ली थी और अधिकारियों को लगाई फटकार लगाई थी। डिप्टी सीएम द्वारा सड़क मार्ग से जाने की खबर मिलते ही रूट में किसी औचक निरीक्षण के डर से प्रशासन के हाथ पांव फूल हुए हैं।