पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की याद में 304 मरीजों को अब तक मिला निशुल्क इलाज
भदोही (संत रविदास नगर): भदोही के निजी अस्पताल में मरीजों को निशुल्क ओपीडी की सुविधा दी जा रही है।पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके समर्थकों उन्हें कई तरह से श्रद्धांजलि दे रहे है। ऐसे में भदोही में स्थित एक अस्पताल में नेता जी की याद में पूरे 20 दिनों तक अस्पताल ने ओपीडी फ्री कर दी है। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग अस्पताल में पहुंचकर अपना इलाज करा रहे हैं। पूर्व मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हॉस्पिटल ने उनकी याद में 20 दिनों तक निशुल्क लोगों की सेवा करने का निर्णय लिया है। अभी तक 304 मरीजो का निशुल्क ओपीडी के तहत इलाज हुआ है।भदोही शहर के बाईपास रोड पर स्थित ईशी हॉस्पिटल ने फ्री ओपीडी की व्यवस्था की है। अस्पताल के चिकित्सक गणेश यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने ही भदोही को नया जिला 1994 में बनाया था।भदोही के निजी अस्पताल में मरीजों को निशुल्क ओपीडी की सुविधा दी जा रही है।नेताजी ने भदोही को बनाया था जिलाउन्होंने पूरे प्रदेश के विकास के लिए अनेकों कदम उठाए थे और उनकी वजह से प्रदेश विकास की तरफ अग्रसित हुआ। इस बीच हमारे बीच नेता जी नहीं रहे ऐसे में एक दिन मेरे ख्याल में आया कि नेता जी की याद में हमे भी कुछ करना चाहिए इसलिए मरीजों की सेवा के लिए ओपीडी 10 से 30 अक्टूबर तक फ्री ओपीडी का निर्णय लिया गया।ओपीडी की फीस 200 रुपए प्रति मरीजबताया जाता है कि ईशी हॉस्पिटल में अभी तक 304 मरीजों का निशुल्क ओपीडी के तहत इलाज किया गया है । अस्पताल में आए रमेश नाम के एक मरीज ने बताया कि नेता जी की याद में अस्पताल प्रशासन ने अच्छा कदम उठाया है। नेता जी की याद में लोगों की इस तरह से सेवा करने से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। गौरतलब है कि ईशी हॉस्पिटल में ओपीडी की फीस प्रति मरीज 200 रुपया है।