हरियाणवी, पॉप, पंजाबी गीतों पर छात्राओं ने मचाया धमाल; डांस में पारुल विजेता
जींद: प्रतिभाखोज प्रतियोगिता में विजेता छात्राएं।हरियाणा के जींद में हिंदू कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद छात्राओं ने हरियाणवी, पॉप, पंजाबी गीता पर जमकर नृत्य प्रस्तुत किया। जैसे ही कोई छात्रा अपनी प्रस्तुति देने आती तो छात्राएं उसका ताली बजा कर स्वागत करती। प्रतियोगिता की शुरूआत में महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका अंजलि ने कुलगीत गाया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. उपासना गर्ग ने की।प्रतियोगिता के नृत्य वर्ग में पारूल प्रथम, वर्षा द्वितीय, सोनू व पायल तृतीय रहे। गायन प्रतियोगिता में कोमल प्रथम, नेहा द्वितीय व अंजलि तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता में आरती प्रथम, खुशी द्वितीय रही। प्राचार्या डा. उपासना गर्ग ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता में किसी ने हरियाणवी वेषभूषा पहन कर हरियाणवी गीतों पर धमाकेदार प्रस्तुति दी तो किसी ने अपने नृत्य के माध्यम से पंजाबी संस्कृति को मंच पर जीवंत किया।हिंदू कन्या कॉलेज में डांस की प्रस्तुति देती छात्राएं।अनेक छात्राओं ने अपने मधुरगीतों से सबको मोहित किया। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका का निर्वाह करने के लिए संगीत विभाग की प्राध्यापिका आरती सैनी एवं कॉलेज की दो भूतपूर्व छात्राएं डिम्पल व रेणू दूहन मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।