ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

5 क्षेत्रों में रहेगी बड़े वाहनों की एंट्री बंद, पुलिसकर्मी करेंगे भ्रमण

धार: दीपावली पर्व को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है। धार शहर सहित आसपास के करीब 40 गांव के लोग खरीदारी को लेकर आते है। जिसके कारण त्यौहार के समय में भीड़ शहर में बढ जाती हैं, इससे कई मर्तबा यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। ऐसे में बढ़ती भीड़ के दौरान आने-जाने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो। इसको लेकर प्लान तैयार हो गया हैं, जिसके तहत धार के धान मंडी चौराहे से लेकर आनंद चौपाटी, हटवाडा चौराहे से लेकर आनंद चौपाटी व राजबाडा क्षेत्र से आनंद चौपाटी चौराहे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहेगी। साथ ही ऑटो रिक्शा सहित तीन पहिया अन्य वाहनों को भी इस मार्ग पर नहीं आने दिया जाएगा। इस तरह का बदलाव शहर में 20 अक्टूबर से दिखाई देने लगेगा, शुरुआती दो दिन वाहन चालकों को समझाइश देकर दूसरी ओर जाने के लिए डायवर्ट किया जाएगा। इसके बाद भी अगर बडे वाहन इस मार्ग पर इंट्री करेंगे तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।जवान पूरे क्षेत्र में घूमेंगेचार पहिया वाहनों की एंट्री के साथ ही इन मार्गों पर दो पहिया वाहन चालक आ सकेंगे। किंतु इन चालकों को अपने वाहन भी सडक किनारे व्यवस्थित पार्क करना होंगे। वहीं इस पूरे क्षेञ में यातायात पुलिसकर्मी लगातार भ्रमण करेंगे अगर कोई भी व्यक्ति अपने वाहन सही तरीके से पार्क नहीं करता हैं, तो उन्हें हिदायत भी दी जाएगी। साथ ही चार मुख्य पॉइंट पर यातायात विभाग सहित कोतवाली के जवान तैनात भी रहेंगे। त्यौहारी भीड़ के दौरान पुलिस समझाइश के साथ यातायात को सभलेगी।सामग्री बेचने के लिए स्थान तयनगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला के अनुसार नपा की टीम ने शहर में पैदल घुमकर दुकानों के बाहर सामान जमा कर व्यापार करने वाले दुकानदारों को हिदायत दी हैं, कि वे अपना सामान दुकान के अंदर ही रखे। ताकि यातायात प्रभावित नहीं हो। साथ ही दीया सहित अन्य पूजन सामग्री की दुकानें राजवाडा के पास लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति रोड पर बैठकर व्यापार नहीं करें। बुधवार दोपहर के समय नपा का अमला शहर में भी निकला था। कुछ दुकानों के बाहर रखे होर्डिंग्स सहित लोहे की जालियां सहित अन्य सामान नपा के अमले ने जब्त कर लिया है।