ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

बीएड-एमएड की कॉपियां अब डीएवीवी के दायरे से बाहर चेक होंगी, परीक्षा फीस बढ़ेगी

इंदौर: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद की बैठक बुधवार काे हुई। इसमें कई अहम मुद्दाें पर चर्चा की गई, लेकिन सबसे प्रमुख मुद्दा बीएड और एमएड के लगातार खराब आ रहे रिजल्ट का रहा है। सदस्याें ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा इससे यूनिवर्सिटी की साख पर सवाल उठ रहे। इसका स्थायी समाधान हाेना ही चाहिए।बैठक शुरू हाेने के कुछ देर बाद सदस्य विश्वास व्यास ने यह मुद्दा उठाया। उन्हींने कहा आखिर 500 रिजल्ट में से सिर्फ बीएड-एमएड का ही रिजल्ट हर बार कमायें बिगड़ रहा। छात्र कॉपी देखने के बाद जाने सवाल उठा रहे, अगर वे सही हैं ताने यह यूनिवर्सिटी की साख के लिए ठीक नहीं है।सदस्य मंगल मिश्र ने सुझाव दिया कि इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए। बीएड-एमएड की कॉपियां डीएवीवी के दायरे के बाहर जांचने भेजना चाहिए। देर तक चर्चा और अलग-अलग बिंदुओं पर विचार के बाद यह निर्णय लिया गया कि बीएड-एमएड की कॉपियां अब डीएवीवी के दायरे से बाहर भेजी जाएंगी। इसके लिए गाइडलाइन बनाकर अगली परीक्षा से लागू की जाएगी। बैठक में 15 से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा की गई।कॉलेजों की संबद्धता के मामले सुलझाएबैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यूनिवर्सिटी परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी करेगी। इसके लिए खाका तैयार है। किस कामर्स की कितनी फीस बढ़ेगी यह तकनीकी अनाधार पर तय किया जाएगा। बैठक में कॉलेजों की संबद्धता से जुड़े मामले भी रखे गए। ज्यादातर में रिपोर्ट के आधार पर संबद्धता जारी कर दी है। इसके आलावा बैठक में 5 से 6 ऐसे भी मुद्दे आए, जिन पर चर्चा तो हुई लेकिन सहमति नहीं बन सकी।अस्थायी तौर पर कॉन्ट्रैक्ट की गाइड लाइन होबैठक में यह मुद्दा भी उठा कि हाल ही में रैक्टर पद पर रहते रिटायर हुए स्कूल अलफ केमेस्ट्री के हेड डॉ. अशोक शर्मा की सेवाएं दोबारा ली जाना चाहिए। हालांकि सदस्याें ने सुझाव दिया कि इस पर एक पॉलिसी बनना चाहिए, ताकि किसी भी रिटायर्ड प्रोफेसर काे दोबारा अस्थायी तौर पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर मौका देने की गाइडलाइन तय रहे। किसी तरह का विवाद या शिकायत की गुंजाइश न रहे। इस पर सहमति बन गई।अटलजी की प्रतिमा के लिए जगह आज देखेंगेइधर, तक्षशिला परिसर में लगने वाली पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के लिए जगह का चयन गुरुवार काे हाेगा। कार्यपरिषद में यह मुद्दा भी उठा। उसी में तय किया गया कि कुलपति एक-दाे दिन में कमेटी के सदस्याें के साथ पहुंचकर जगह फाइनल करेंगी। सदस्य अनंत पंवार ने यूनिवर्सिटी परिसर में अटलजी की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे पिछली बार कार्यपरिषद ने मंजूरी दी थी और एक कमेटी बना दी थी।49 नकलची छात्राें पर कार्रवाई : किसी का पूरा सेमेस्टर ताेे किसी का एक पेपर रद्द​​​​​​​कार्यपरिषद ने पिछली परीक्षाओं में नकल करते पकड़ाए छात्राें पर भी निर्णय लिया। 49 छात्राें पर कार्रवाई की गई। इनमें कुछ छात्राें का पूरा सेमेस्टर रद्द कर दिया गया। यानी उन्हें देबाना उस सेमेस्टर की परीक्षा देना हाेगी, जबकि कुछ छात्राें का एक विषय रद्द किया गया।यानी इन छात्राें काे सिर्फ उसी विषय की परीक्षा दोबारा देना हाेगी। यूएफएम कमेटी द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर कार्यपरिषद ने यह निर्णय लिया है। वैसे 400 से ज्यादा छात्राें के मामले थे, लेकिन जिन छात्राें की नकल साबित नहीं हुई या जिनके जवाब संताेषजनक थे, उन पर कार्रवाई नहीं हुई।