बोले- सरकार मांगे मान ले, नहीं तो ठेकेदारों को भी काम नहीं करने देंगे
झज्जर: झज्जर में नगर परिषद कार्यालय के बाहर नारेबाजी करती महिला कर्मी।हरियाणा के झज्जर में गुरुवार को दूसरे दिन भी नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल जारी रखी। कर्मियों ने शहर में सफाई के काम को भी ठप रखा। कई स्थानों पर कुड़े के ढ़ेर लग गए हैं। कर्मियों ने मांगे न मानने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की धमकी दी है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में ठेकेदार के कर्मी सफाई का काम कर रहे हैं। हड़ताली कर्मियों ने अब इनको भी काम न करने देने की चेतावनी दी है।रोहतक बैठक में आगे का फैसलाझज्जर में सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान शिवम ने बताया कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो यह हड़ताल आज से अनिश्चित काल में बदल जाएगी। गुरुवार को नगर परिषद के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। शिवम ने बताया कि बुधवार को मंत्री कमल गुप्ता से बात हुई थी, जिसका कोई हल नहीं निकला। इसके बाद यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी की आज रोहतक में बैठक है, उसमें ही आंदोलन को लेकर आगामी निर्णय लिया जाएगा।झज्जर में प्रदर्शन करते नगर परिषद कर्मचारी।ठेकेदार के कर्मियों को नहीं करने देंगे सफाईउन्होंने बताया कि अगर हमारी हर अनिश्चितकालीन हड़ताल होती है तो वह इस त्योहारी सीजन पर बिल्कुल काम नहीं करेंगे और उनके क्षेत्र में जो ठेकेदार के सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं, उनका विरोध करेंगे और काम नहीं करने देंगे। इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकार की होगी। हम नहीं चाहते कि त्योहार के सीजन पर लोगों को दुखी होना पड़े, अगर सरकार यही चाहती है तो वह अनिश्चित काल की हड़ताल के लिए अपना कदम बढ़ा देंगे।सरकार को पछताना पड़ेगाउन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि कर्मचारियों के हित की बात करें। मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि जब करोना काल में काम किया था तो सरकार ने हमारी वाहवाही की थी, लेकिन समय बीत जाने के बाद सरकार अपने वादे को भूल गई है। हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो सरकार को अपने किए गए फैसले पर पछताना पड़ेगा।