लगातार पांचवें दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार
आईटी, पीएसयू और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में मजबूती के बल पर लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स गुरुवार को 96 अंंकों की बढ़त के साथ 59,203 अंकों पर तो निफ्टी 52 अंक उछलकर 17564 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।बाजार में शुरुआती कमजोरी के बाद निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स में निचले स्तर से 482.57 अंकों की बढ़त देखने को मिली। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में देखने को मिली, यह 1.88% तक मजबूत हुआ। इसके अलावे निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.33%, निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.14%, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.46% और निफ्टी एमएमसीजी इंडेक्स में 0.89% की बढ़त दिखी।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को 3571 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1567 शेयर हरे निशान पर तो 1866 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। रुपया डॉलर के मुकाबले 27 पैसा मजबूत होकर 82.75 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।