नगर परिषद के कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर; त्योहारी सीजन में दुकानदार परेशान
हांसी: हांसी के दुकानदार व्यथा बताते हुए।हरियाणा के हांसी में त्योहारी सीजन में बाजार में प्रतिदिन ग्राहकों की भीड़ में इजाफा हो रहा है। ऐसे में नगर परिषद कर्मचारियों की हड़ताल ने बाजार में स्थिति बिगाड़कर रख दी है। दूसरे दिन हड़ताल के दौरान जगह जगह पर कूड़े कचरे के ढेर लग गए। जिस कारण मजबूरी में दुकानदार कचरे में आग लगा रहें है।हांसी नगर नगर परिषद के कर्मचारी बुधवार से मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। दो दिन से उनका धरना प्रदर्शन चल रहा है और सफाई का काम भी वे नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को भी हांसी में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। उन्होंने सफाई के कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया है।हांसी के बाजार में कुड़े के ढ़ेर।शहर में हालात ये है कि हुड्डा सेक्टर या जिन वार्डों में सफाई व्यवस्था ठेके पर उन कुछ क्षेत्रों में तो सफाई हो रही है, लेकिन शेष पूरा शहर अब दीपावली पर्व के मौके पर कूड़े के ढ़ेर में बदलता जा रहा है।अधिकांश मुख्य मार्गों पर कचरा फैला है। पड़ाव चौक से ऑटो मार्केट, पुरानी सब्ज़ी मंडी, उमरा गेट, तिकोना पार्क, सदर बाजार सहित आसपास के बाजारों में सड़कों पर कचरा फैला है। जिस कारण व्यापारी से लेकर आमजन तक परेशानी झेल रहा है।