ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

श्रीलंका ने राष्ट्रपति की शक्तियों को कम करने वाला संवैधानिक संशोधन पारित किया

कोलंबो| श्रीलंका की संसद ने शुक्रवार को 2/3 से अधिक बहुमत के साथ संविधान का 22वां संशोधन पारित कर दिया, जिसमें राष्ट्रपति की कुछ शक्तियों में कटौती की गई है।
सभी मुख्य विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की अगुआई वाली सरकार के साथ गठबंधन दलों के साथ मिलकर मतदान किया, 225 सांसदों में से कुल 174 बनाने के पक्ष में। श्रीलंका के पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के केवल एक सांसद ने संशोधन के खिलाफ मतदान किया, जबकि पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की पार्टी के अधिकांश अन्य लोगों ने मतदान से परहेज किया जबकि अन्य अनुपस्थित रहे।
मुख्य विपक्ष, समागी जनाबलावेगया (यूनाइटेड पीपुल्स पावर), मुख्य तमिल पार्टी, तमिल नेशनल एलायंस और वामपंथी पार्टी जाथिका जनाबलावेगया (नेशनल पीपुल्स पावर) ने श्रीलंका की संसद में विपक्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए संशोधन के पक्ष में मतदान किया। पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के नेतृत्व में सत्तारूढ़ एसएलपीपी और उसके मुख्य सहयोगी श्रीलंका फ्रीडम पार्टी के अधिकांश नेताओं ने भी संशोधन के पक्ष में मतदान किया।
संशोधन ने 19वें संशोधन की कुछ विशेषताओं को फिर से पेश किया जो सिरिसेना-विक्रमसिंघे संयुक्त सरकार के दौरान पारित किया गया था जिसने 2015 से 2019 तक देश पर शासन किया था।
गोटबाया राजपक्षे, जिन्हें 2019 में 2/3 बहुमत के साथ राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था, ने 19वें संशोधन को पूरी तरह से बदलने और राष्ट्रपति को अधिक अधिकार देने वाले 20वें संशोधन को पेश किया। नया संशोधन विदेशी नागरिकों या दोहरी राष्ट्रीयता वाले लोगों को राजनीति में प्रवेश करने से रोकता है, एक ऐसा कदम जो पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के भाई और पूर्व वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे को राजनीति में शामिल होने से रोकता है।
22वें संशोधन को पारित करना श्रीलंका के लिए चल रहे आर्थिक संकट से बाहर आने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहायता प्राप्त करने के लिए भी महत्वपूर्ण है। संशोधन के लिए शुक्रवार के मतदान से पहले, न्याय मंत्री विजयदास राजपक्षे, जिन्होंने संविधान में 22वां संशोधन भी पेश किया, उन्होंने संसद को सूचित किया कि देश को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और जीएसपी प्लस व्यापार रियायतों का महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त करने के लिए 22वें संशोधन को पारित करना महत्वपूर्ण है। संकट से उबरने के शुरूआती उपायों में से एक के रूप में श्रीलंका को आईएमएफ से 2.9 बिलियन डॉलर की सशर्त रियायत का इंतजार है।
एक गंभीर आर्थिक तबाही के बाद जहां लोगों को ईंधन, रसोई गैस और कई अन्य आवश्यक सामान प्राप्त करने के लिए कतारों में दिन बिताना पड़ा, मार्च में लोग सड़कों पर उतर आए जब तक कि महिंदा राजपक्षे के नेतृत्व वाली सरकार ने इस्तीफा नहीं दे दिया और उनके भाई देश छोड़कर भाग गए। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में से एक राष्ट्रपति की शक्तियों को कम करना था