दूसरे प्रयास में मिली 22वीं रैंक, माता-पिता और भाई-बहन को दिया सफलता का श्रेय
ललितपुर: ललितपुर की अभिलाषा ठाकुर बनी सब-रजिस्ट्रारललितपुर की अभिलाषा ठाकुर ने दूसरे प्रयास में यूपीपीसीएस की परीक्षा पास की है। अभिलाषा का सब-रजिस्ट्रार के पद पर चयन हुआ है। अभिलाषा सिंह का यूपीपीसीएस में चयन होने पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों में खुशी है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।परीक्षक नियंत्रक विभाग में ज्येष्ठ लेखा परीक्षक के पद पर कार्यरत प्रबल प्रताप सिंह की पुत्री अभिलाषा ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ से बीए एलएलबी करने के बाद प्रशासनिक सेवा में जाने की तैयारी शुरू कर दी थी।ललितपुर में स्टेशन रोड पर स्थित एक एकेडमी में तैयारी की। अभिलाषा की मां गृहणी हैं।लखनऊ विधि विश्वविद्यालय से की बीए एलएलबीएक भाई दो बहनों में सबसे बड़ी अभिलाषा बताती हैं कि उन्होंने हाईस्कूल व इंटर एसडीएस से पास होने के बाद लखनऊ विधि विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए चली गईं थी। उनको 22वीं रैंक मिली है।चयन की थी उम्मीदअभिलाषा सिंह ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उनका चयन हो जाएगा। सफलता का श्रेय माता-पिता और भाई बहन को दिया है। शुभकामनाएं देने के लिए नाते-रिश्तेदार सहित मिलने वालों का तांता लगा हुआ।