जेवर-बर्तन खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़; कई जगह जाम के हालात
नारनौल: नारनौल में धनतेरस पर सुबह ही दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी।हरियाणा के नारनौल में धनतेरस के अवसर पर बाजारों में काफी भीड़ रही। धनतेरस के साथ ही पंच दिवसीय महापर्व की भी शुरुआत हो गई। ज्यादा भीड़ बर्तनों की दुकानों व सोने-चांदी की दुकानों पर रही। बाजार में सुबह से ही लोगों का तांता लगने लग गया था। धनतेरस के शुभ मुहूर्त को देखते हुए अनेक दुकानदारों ने शनिवार से अपनी दुकानों की ओपनिंग भी की।दीपावली से 2 दिन पूर्व मनाए जाने वाला धनतेरस का पर्व नारनौल शहर व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना भी की। धनतेरस पर खरीदारी करना शुभ मानते हैं। इसके चलते बाजारों में काफी भीड़ देखी गई। सुबह से ही बाजारों में लोगों की रौनक दिखाई देने लगी थी।वहीं कई दिनों से चली आ रही बाजारों की मंदी भी धनतेरस से टूट गई। बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ बर्तन व सराफा की दुकानों पर देखी गई। इनके अलावा रेडीमेड कपड़ों वह अन्य दुकानों पर भी काफी भीड़ रही। नारनौल के महावीर चौक से लेकर आजाद चौक तक मुख्य बाजार माना जाता है। मुख्य मार्ग पर सुबह से लोगों का आवागमन लगा रहा।शहर में रही जाम की स्थितिधनतेरस के अवसर पर बाजारों में आने वाली भीड़ के चलते जगह-जगह पर जाम की स्थिति भी बनी रही। शहर के सिंघाना रोड, रेवाड़ी रोड, बस स्टैंड के आसपास, महेंद्रगढ़ रोड व नई मंडी की ओर जाने वाले रोड पर वाहनों की लंबी कतारें सुबह से ही लगी रही। जिसके कारण यातायात पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। महावीर चौक पर कई बार लंबे लंबे जाम लगे।