ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

पड़ोसी किरायेदार हत्या कर शव को कमरे में कर गया था बंद; CCTV से हुआ खुलासा

पानीपत। हरियाणा के पानीपत शहर के बलजीत नगर में किराये के कमरे में बंद मिले राजमिस्त्री के शव के मामले में अब खुलासा हुआ है। करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ उसके कमरे के पास एक फैक्टरी से CCTV फुटेज हाथ लगी है।जिसमें मृतक के साथ वाले कमरे में किराये पर रहने वाला उसके कमरे में बार-बार आता जाता दिखाई दे रहा है। उसके कमरे का लॉक लगाकर अगली सुबह अपना कमरा खाली कर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले में मृतक के रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।कमरे के बाहर टूटा पड़ा ताला।मृतक ने रिश्तेदार को बताया था आरोपी उससे झगड़ता हैचांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में किरणपाल ने बताया कि वह गांव कवाल जिला मुज्जफरनगर यूपी का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत धूपसिंह नगर में किराये के मकान में रहता है। मेरी पत्नी का मामा वीरपाल उर्फ वीरपाली मूल निवासी गांव सोहना जिला मेरठ यूपी था।जोकि करीब दो साल से बलजीत नगर गली नंबर 6 में किराये के कमरे में रहता था। वह राजमिस्त्री था। 11 अक्टूबर की शाम 4 बजे वह वीरपाल के कमरे पर गया था। वहां वीरपाल के साथ वाले कमरे में रहने वाला अनुज पुत्र तेजपाल निवासी गांव बरवाला जिला मुज्जफरनगर यूपी भी उनके पास आ गया।वह कुछ देर उनके पास बैठकर वहां से चला गया। अनुज के जाने के बाद वीरपाल ने किरणपाल को बताया था कि अनुज अच्छा लड़का नहीं है, वह अक्सर उसके साथ छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता रहता है। बातचीत के बाद रात 8 बजे वह वीरपाल के कमरे से चला गया था।मौके पर मृतक के रिश्तेदार शिकायतकर्ता किरणपाल से पूछताछ करती पुलिस।वारदात की अगली सुबह आरोपी कर गया कमरा खाली12 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे वह फिर से वीरपाल के कमरे पर गया, जहां उसके कमरे पर ताला लगा हुआ था। उसने वीरपाल को कॉल भी की, मगर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया। साथ वाले अनुज के कमरे पर भी ताला लगा हुआ था।मकान मालकिन चाहती से वीरपाल के बारे पूछा तो उसने भी कुछ न पता होने की बात कही। साथ ही बताया कि अनुज सुबह ही कमरा खाली करके चला गया है। 13 अक्टूबर को वह फिर से वीरपाल के कमरे पर गया, तब भी उसके कमरे पर ताला लगा हुआ था।14 अक्टूबर को मकान मालकिन ने सूचना भिजवाकर उसे अपने मकान पर बुलाया। रात 10 बजे वह मकान मालकिन के घर पहुंचा। उसने बताया कि वीरपाल के कमरे से दुर्गंध आ रही है। इसके बाद वीरपाल के कमरे का ताला तोड़ा गया, तो देखा कि वह अंदर मृत पड़ा हुआ है।उस समय उसे किसी पर शक न होने के चलते उसने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी थी। शव का खानपुर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की बोर्ड टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया था।मौके पर शव की जांच करती पुलिस।शक के आधार पर शुरू की जांचकिरणपाल ने बताया कि कुछ दिन बाद उसे शक हुआ कि वीरपाल के कमरे का बाहर से ताला लगा हुआ था और वह अंदर मृत पड़ा था। कही उसके साथ किसी प्रकार की अनहोनी न हुई हो। शक के आधार पर उसने तौर पर इसकी जांच की।जिस दौरान वीरपाल के कमरे के नजदीक ही एक फैक्टरी के बाहर लगे CCTV कैमरे को चेक किया। जिसमें 11-12 अक्टूबर की रात को वीरपाल के कमरे के साथ लगते कमरे में रहने वाला अनुज बार-बार वीरपाल के कमरे में आता-जाता दिखाई दे रहा था।वहीं, मकान मालकिन चाहती ने भी यह बताया था कि 12 अक्टूबर को अनुज अचानक कमरा खाली कर गया था। वहीं, वीरपाल ने भी किरणपाल को कुछ ही दिन पहले ही बताया था कि अनुज उसके साथ झगडा करता है। इससे उसका शक यकीन में बदल गया कि वीरपाल की हत्या अनुज ने ही की है।