कहा धनतेरस के मौके पर आपके घर मां लक्ष्मी स्वयं आई हैं, सेवक बनकर काम करना
कानपुर: सीएसए यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में बोलती हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।शनिवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति जुबिन इरानी कानपुर में थीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन्हें धनतेरस के अवसर पर नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन्हें अपने जीवन में जनता का सर्वाधिक ध्यान रखना होगा। आज ही उनकी दीवाली हो गई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वचुर्अली करीब 25 मिनट तक संबोधित किया।नियुक्ति पत्र पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे।316 नियुक्ति पत्र बांटे गएसीएसए यूनिवर्सिटी में आयोजित केंद्र के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कहा कि यह पहला अवसर है जब युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रधानमंत्री के आशीर्वाद के साथ मिले हैं। कानपुर में उनके हाथों 25 को नियुक्ति पत्र दिए गए। यहां रेलवे, डाक, बैंक, ITBP आदि विभागों में नियुक्त कुल 316 को नियुक्ति पत्र बांटे गए।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मियों को भी बुलाया गया था।पीएम ने दिया लाइव भाषणप्रधानमंत्री के लाइव भाषण से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी विचार व्यक्त किए। आजादी के अमृत महोत्सव पर 75,000 लोगों को देश में शनिवार को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि जिनको नौकरी मिली है, उन्हें आने वाले 25 साल सेवक बनकर काम करना है। देश के प्रधान सेवक ने आपको ये मौका दिया है।पीएम के संबोधन को सुनने के लिए भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।