ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

छत्तीसगढ़ पुलिस ने 4 को पकड़ा; हाथ कटे आरोपी के चलते मिली अहम लीड

दुर्ग: रायपुर जिले से लगे दुर्ग के अमलेश्वर में दिनदहाड़े सराफा व्यापारी सुरेन्द्र कुमार सोनी की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बनारस शहर से पकड़ा है। चारों आरोपी बनारस से ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें अंधरापुर के पास घेर लिया। आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दुर्ग पुलिस के ऊपर भी कई राउंड फायर किया। इसके बाद भी पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।आरोपियों के पास से जब्त किए लग गहने और जेवर।एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने भास्कर से खास बतचीत में बताया कि दुर्ग पुलिस की टीम ने 24 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई है। चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। उनके पास से लूट की रकम 90 हजार रुपए और ज्वेलरी भी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में बिहार के गया जिला अंतर्गत दंडीबाग निवासी सौरभ कुमार सिंह (24 साल), उत्तर प्रदेश के बामणिया निवासी अभय कुमार भारती उर्फ बाबू (18 साल), बिहार के छपरा जिला अंतर्गत सोनपुर थाना के सापुदियारा निवासी आलोक कुमार यादव (18 साल) और मुजफ्फरपुर जिला के रजला गांव निवासी अभिषेक कुमार झा (20 साल) को गिरफ्तार किया है।कारणों के बारे में बता लगाएगी पुलिसचारों को वाराणसी कोर्ट में पेश कर उनका ट्रांजिट रिमांड लिया गया है। इसके बाद उन्हें दुर्ग लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस शनिवार को इन आरोपियों की पुलिस रिमांड लेगी। इसके बाद इनसे हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने से संबंधित अनसुलझे सवालों को पूछा जाएगा।आरोपी अभय कुमार उर्फ बाबू।इस तरह दिए पूरी घटना को अंजामदुर्ग एसपी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में अभिषेक झा नाम के आरोपी को रायपुर व उसके आसपास के क्षेत्र के बारे में पहले से जानकारी थी। गुरुवार दोपहर चारों आरोपी वारदात को अंजाम देने गए थे। अभिषेक और अभय कुमार उर्फ बाबू दिल्ली से लाई कार DL4C AH 2592 में घटना स्थल से कुछ दूर पर खड़े थे। सौरभ कुमार अपनी बाइक JH12 N2701 में अपने साथी आलोक कुमार के साथ समृद्धि ज्वेलर्स पहुंचे। उस समय दुकान संचालक सुरेंद्र सोनी अकेला था। आरोपियों ने सुरेंद्र सोनी के ऊपर 6-7 राउंड फायर किया। जब सोनी वहीं ढेर हो गए तो उन्होंने दुकान से सोना चांदी और नगदी लूटी और वहां से भाग गए। हत्या की यह वारदात उस वक्त सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।इन्ही देसी कट्टा से किया गया था व्यापारी पर फायर।इसके बाद आरोपी सीधे आरंग पहुंचे। यहां बाइक को खड़ा किया। फिर अभिषेक की कार में बैठकर बिहार की तरफ निकले। ये लोग कार से बनारस तक गए। वहां कार खड़ी कर ट्रेन पकड़कर बिहार भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले दुर्ग पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जब उनके कारतूस खत्म हो गए तो पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।आरोपी आलोक कुमारसीसीटीवी फुटेज और कई राज्यों की पुलिस से मिली मददएसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए उन्होंने अलग-अलग पांच टीमें बनाई थीं। हर एक टीम आरोपियों के रूट के सीसीटीवी फुटेज को चेक करते हुए आगे बढ़ रही थी। इसके साथ ही इस कार्य में रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर, झारखंड की कोडर्मा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और रेलवे पुलिस का काफी सहयोग मिला।पुलिस ने सबसे पहले वारदात में उपयोग की गई बाइक को आरंग से जब्त किया था। बाइक गया निवासी सौरभ कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड थी। उसका मोबाइल बंद था। उसने नया सिम एक्टीवेट किया था। मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी आरंग के आगे दिल्ली पासिंग कार से भागे हैं।उस कार के मालिक से पता चला कि उसने 6 महीने पहले कार को दिल्ली के यशवंत नगर निवासी अभिषेक झा को बेचा था। इसी दौरान आरंग के ढाबा संचालक ने समाचार देखकर पुलिस को सूचना दी जो फुटेज वायरल हो रहा है और उसमें जो आरोपी दिख रहे हैं वो उसके ढाबे में रुके थे। वह दो नहीं चार लोग थे। इस तरह पुलिस सभी आरोपियों का पीछा करते हुए बनारस तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया।मुख्य आरोपी अभिषेक झापेशेवर अपराधी है अभिषेकदुर्ग पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अभिषेक झा पेशेवर अपराधी है। वह तीन मर्डर और दो लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। एक साल पहले फरवरी माह में रायपुर से पेशी के दौरान वह भागा था। पुलिस को इसकी तलाश थी। इसी दौरान वह फिर से रायपुर आया और मर्डर और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।आरोपी सौरभ कुमारहाथ कटे आरोपी के चलते मिली बड़ी लीडगिरफ्तार किए गए आरोपियों में सौरभ कुमार सिंह का एक हाथ कटा हुआ है। सौरभ ही लूट और मर्डर की वारदात को अंजाम देने अपने साथी आलोक के साथ गया था। सीसीटीवी फुटेज में हाथ कटे आरोपी को ही पहचान कर ढाबा संचालक ने दुर्ग पुलिस को आरोपियों के बारे में बड़ी लीड दी थी।यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।यह है पूरी घटनाअमलेश्वर के तिरंगा चौक में समृद्धि ज्वेलर्स नाम से सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है। गुरुवार 20 अक्टूबर को दोपहर करीब एक बजे दो युवक सामान्य ग्राहक बनकर दुकान में आए। दुकान संचालक सुरेन्द्र कुमार सोनी (52 वर्ष) निवासी गुड आईलैंड कॉलोनी, उस समय दुकान में अकेले थे। युवकों ने उनसे कुछ गहने दिखाने को कहा। इसके बाद सुरेंद्र गहने दिखाते रहे। इसी दौरान वे रैक से कुछ निकालने झुके। उनका सिर काउंटर से जैसे ही नीचे हुआ दोनों युवकों ने उनका सिर पकड़कर जोर से काउंटर पर मारा। फिर पिस्तौल निकाल ली और सुरेंद्र सोनी के ऊपर 5 गोलियां दाग दी। इससे वो लहूलुहान होकर कुर्सी में ढेर हो गए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने बड़े ही इत्मिनान से काउंटर और दुकान में रखे जेवरात व नगदी लेकर चले गए।इसके पहले की जांच में पुलिस को पता चला था कि मुख्य आरोपी समेत सभी आरोपी पहले ही रायपुर के आरंग इलाके में आ गए थे। यहीं उन्होंने व्यापारी की हत्या की साजिश रची थी। उस दौरा वह ढाबे में भी आते-जाते दिखे थे। जिसके चलते पुलिस उन आरोपियों तक पहुंची है।सराफा कारोबारी की हत्या की आरंग में हुई थी प्लानिंग:दिल्ली और झारखंड से बुलाए गए थे सुपारी किलर,2 संदेही गिरफ्तार, पुलिस जल्द करेगी खुलासा