आजमगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में पट्टीदारों पर मर्डर का आरोप
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में शुक्रवार देर रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर SP सिटी शैलेंद्र लाल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। हत्या की वजह जमीन का विवाद बताया जा रहा है।निजामाबाद थाना क्षेत्र के तोवां गांव निवासी राहुल यादव (25) देर रात सरायमीर बाजार में खरीदारी करने गया था। घर लौटते समय गांव के पास कुछ लोगों ने राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक खून से लथपथ पड़ा था।लोगों ने पुलिस के साथ एंबुलेंस को सूचना दी। जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंची, युवक की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक का अपने पट्टीदारों से जमीन का विवाद चल रहा था। पुलिस ने देर रात ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।मृतक के चाचा रूदल यादव ने देर रात ही निजामाबाद थाने में अपने तीन पट्टीदारों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक राहुल यादव के चाचा रूदल यादव ने सूबेदार यादव, हीरा यादव और मनोज यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…प्रदेश की अन्य बड़ी खबर…बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज पार्टी प्रभारियों की बुलाई बैठक, निकाय और लोकसभा चुनाव पर होगा मंथनबसपा सुप्रीमो मायावती आज लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर बैठक करेंगी।बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार को निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर पार्टी प्रभारियों के साथ बैठक करेंगी। लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर सभी मंडल के प्रभारियों को बुलाया गया है। बामसेफ और पार्टी के जिलाध्यक्ष भी बैठक में मौजूद रहेंगे।बसपा का अब फोकस सदस्यता अभियान पर भी है। इससे पहले बसपा सदस्यता अभियान शुरू की थी, लेकिन ज्यादा लोग सदस्यता ले ही नहीं रहे हैं। इसके बाद अभियान को बीच में ही बंद करना पड़ा था। माना जा रहा है कि बसपा ने सदस्यता की फीस 200 रुपए रखी थी, बाकी पार्टियों की सदस्यता फीस फ्री है। इस वजह से भी लोग सदस्य नहीं बने। अभियान को दोबारा शुरू करने और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। माना जा रहा कि आज होने वाली बैठक में पार्टी सभी प्रभारियों को सदस्यता अभियान में सदस्यों को जोड़ने का टारगेट भी फिक्स कर सकती है।