ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

त्योहार में बाजार में होने वाली भीड़ के चलते लागू हुआ डायवर्जन, शहर में नहीं आएंगे भारी वाहन

अलीगढ़: एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि यातायात पुलिस के साथ सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में व्यवस्था संभालेंगे।अलीगढ़ में आगामी तीन दिनों तक रूट डायवर्जन रहेगा और भारी वाहन और बसें शहर के भीतर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। धनतेरस, दीवाली के त्योहार को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से यह व्यवस्था की गई है।शहर के बाजारों में त्योहारों के दौरान अत्यधिक भीड़उमड़ती है। जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। आमजनों को इससे बचाया जा सके, इसके लिए पुलिस ने डायवर्जन और नो-एंट्री की व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था 22, 23, और 24 अक्टूबर को लागू रहेगी।बाहरी डायवर्जन (सुबह 7 से रात 11 बजे तक)-बोनेर तिराहा, ओजोन सिटी कट की तरफ से शहर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन बोनेर तिराहा से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।-सारसौल चौराहा की तरफ से शहर की तरफ आने वाले वाले सभी भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन सारसौल चौराहा से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।-रामघाट रोड, अतरौली की तरफ से शहर की तरफ आने वाले वाले सभी भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन क्वार्सी चौराहा से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।-मथुरा की तरफ से सासनीगेट शहर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन सासनीगेट चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन मथुरा रोड मथुरा पुल के नीचे से नये बाईपास से डायवर्ट होकर अपने-अपने गंतव्य को जा सकेगें।-आगरा की तरफ से सासनीगेट शहर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन सासनीगेट चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन आगरा रोड, आगरा पुल के नीचे से नए बाईपास से डायवर्ट होकर अपने-अपने गंतव्य को जा सकेगें।शहर के अंदर डायवर्जन (दोपहर 12 से रात 11 बजे तक)नो-एंट्री नंबर 1सेन्टर प्वाइन्ट बाजार में सभी प्रकार के ई-रिक्शा, टैम्पो, चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। निम्न स्थानों से आने वाले वाहनों को सेंटर प्वाइंट की ओर आने से रोका जाएगा।1-स्टेट बैंक से सेन्टर पॉइंट की तरफ।2-मधेपुरा से सेन्टर पॉइंट की तरफ।3-मैरिस रोड से सेन्टर पॉइंट की तरफ।4-गांधी आई से सेन्टर पॉइंट की तरफ।5-अतरौली अडडा रामघाट रोड से सेंटर पॉइंट की तरफ।यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था1-मधेपुरा तिराहा रेलवे स्टेशन के पास रिजर्वेशन काउन्टर वाले परिसर।2-मैरिस रोड चौराहा से केलानगर चौराहा तक सड़क के दोनो और किनारे।3-एसबीआई तिराहा के पास रेलवे लाइन की तरफ सड़क किनारे।नो-एंट्री नंबर 2महावीरगंज बाजार, रेलवे रोड पर सभी ई-रिक्शा, टेंपो, चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। निम्न मार्गों से बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को रोका जाएगा।1-बारहद्वारी प्रथम से महावीरगंज की तरफ2-बारहद्वारी द्वितीय से महावीरगंज की तरफ3-सब्जी मन्डी चौराहे महावीरगंज की तरफ।4-अब्दुल करीम चौराहा से महावीगंज की तरफ।5-मीरूमल चाौराहे से सब्जीमण्डी चौराहा उपरकोट की तरफ।6-मदारगेट से फूल चौराहे की तरफ।7-मामू भॉजा तिराहा से मीरूमल चौराहा की तरफ।8-कवरकुत्ता तिराहा से मीरूमल चौराहा की तरफ।9-सासनीगेट चौराहे से जयगंज की ओर।10-बन्नादेवी से फायर सर्विस वाले तिराहे से गूलर रोड तथा रघुवीरपुरी की ओर।11-मसूदाबाद तिराहे से जमीराबाद चौराहे की ओर ।12-रसलगंज चौराहे से मलखान सिंह अस्पताल की ओर।14-देहलीगेट चौराहे से कनवरीगंज की तरफ।यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था-क्वार्सी चौराहा के निकट पंडित दीनदयाल अस्पताल के स्टॉफ क्वार्टर की बाउन्ड्री के सहारे रामघाट रोड।-जिला स्टेडियम के बाउन्ड्रीवाल के सहारे रामघाट रोड।-टाईगर लॉक की बाउन्ड्रीवाल के सहारे जीटी रोड।-तहसील भवन के निकट सिटी हाईस्कूल की बाउन्ड्रीवाल के सहारे जीटी रोड।-जिला पुस्तकालय एवं नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कालेज की बाउन्ड्रीवाल के सहारे दीवानी न्यायालय के निकट।-बीमा हास्पीटल के सामने गोपाल जी की बगीची की बाउन्ड्रीवाल के सहारे आगरा रोड।-डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के आगे कृष्णा काम्पलेक्स के सामने आगरा रोड।-प्राइवेट बस स्टेण्ड के सामने कब्रिस्तान की बाउन्ड्रीवाल के सामने खैर रोड।-सीवेज पम्पिंग स्टेशन एवं एटूजेड की बाउन्ड्रीवाल के सामने इगलास रोड।एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित वाहन उक्त प्रतिबन्धों से मुक्त रहेंगे।