जया बच्चन ने फाइनली बताया कि क्यों करती हैं हमेशा मीडिया पर गुस्सा
जया बच्चन को हमेशा मीडिया के साथ उनके बुरे बिहेवियर की वजह से ट्रोल किया जाता है। वह ज्यादातर वक्त मीडिया फोटोग्राफर्स को देखकर गुस्सा करती हैं फिर चाहे उनके साथ उनके परिवार वाले ही क्यों ना हों। अब जया ने अपने इस बिहेवियर की वजह बताई है। दरअसल, जया ने अपनी नातिन नव्या के पॉडकास्ट व्हट द हेल नव्या में इस बारे में बताया। उन्होंने अपनी दिल की बात यहां शेयर की। जया ने कहा कि वह नफरत करती हैं कि जब कोई उनकी पर्सनल लाइफ में दखल करता है। उन्होंने अपने बिहेवियर की सफाई देते हुए कहा, ‘मुझे नफरत है उन लोगों से जो मेरी पर्सनल लाइफ में दखल करते हैं और झूठ बोलकर अपना पेट भरते हैं। मैं हमेशा उनसे कहती थी आपको शरम नहीं आती है।’
इसके बाद नव्या ने जब जया से पूछा कि जब वह एक्ट्रेस बनीं तो क्या उन्हें पता नहीं था कि ऐसा होगा तो जया ने कहा, ‘नहीं तो ना मैंने कभी ऐसा किया और ना ही कभी इसका समर्थन किया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात से काफी बुरा भी लगता है।’
जया ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है कि ये आज की बात है, मैं पहले दिन से ऐसी हूं। मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं कि आप मेरे काम के बारे में बात करो। आप कहो कि वह बहुत बुरी एक्टर हैं और इन्होंने बुरी फिल्में की हैं या वह अच्छी नहीं दिखती हैं क्योंकि ये विजुअल मीडिया है। लेकिन इसके अलवा की चीजों से मुझे फर्क पड़ता है।’
ट्रोलर्स को लेकर जया ने कहा, ‘अगर लोग मेरे गुस्से वाले स्टेटमेंट्स को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर डलकर पैसे कमाएंगे तो मुझे फर्क पड़ेगा। आप मेरी फिल्मों, मेरी पॉलिटिक्स को लेकर कमेंट करो, लेकिन मेरे पर्सनल करेक्टर पर आप कभी सवाल नहीं कर सकते। लोग कहते हैं कि वह हमेशा गुस्से में रहती है। गुस्सा किस बात का? जब मै कहीं जा रही हूं तो आप मुझे बीच में रोक कर पर्सनल लाइफ के बारे में कमेंट कर रहे हो। मैं कहीं जा रही हूं तो मेरी फोटोज क्लिक कर रहे हो…क्यों? क्या मैं इंसान नहीं हूं।’
जया ने यह भी कहा कि सेलेब्स के वीडियोज एडिट करके अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर डाल दिए जाते हैं। तो आप लोगों को इस चीज की आजादी है? तो मेरी आजादी का क्या? मुझे पता है लोग कमेंट करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इसका रिएक्शन आएगा और फिर उसका डिस्कशन होगा और फिर तू-तू मैं।