वोकल फॉर लोकल के तहत कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित
यमुनानगर| मुकंद लाल नेशनल कॉलेज यमुनानगर के उद्यमिता विकास क्लब एवं आत्मनिर्भर भारत क्लब द्वारा ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम पर कार्यक्रम किया गया। डॉ. दीपमाला ने विद्यार्थियों को ‘वोकल फॉर लोकल’ का अर्थ समझाया।उन्हें स्वावलंबी, स्वदेशी व स्वाभिमानी बनने के लिए प्रेरित किया। डॉ. दीपमाला ने उन्हें स्वरोजगार के लिए देश में मौजूद असंख्य व अपार संभावनाओं के बारे में भी बताया।प्रो. प्रवीण खुराना व प्रो. सुनीता सीकरी ने भी विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। उद्यमिता विकास क्लब से गौरव कांबोज, गायत्री, तिशा, जिज्ञासा और समर्पित ने स्वदेशी अपनाने, भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विद्यार्थियों को अपने भाषण द्वारा प्रोत्साहित किया।आत्मनिर्भर भारत क्लब से रेवान, रूद्राक्ष और दिव्यम बंसल ने भी विचार रखे। कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मनोहर गोयल ने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।माैके पर डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. अमनदीप बत्रा व प्रो. उमंग बरेजा भी माैजूद रहे।