बाजारों में उमड़ी भीड़ के चलते एमजी रोड से लेकर हाईवे तक पर जाम
आगरा: शुक्रवार शाम को एमजी रोड पर जाम के चलते वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही।दीपावली से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़ ने शहर में ट्रैफिक के हालात बिगाड़ दिए हैं। शाम से शहर के सभी प्रमुख बाजारो में जाम लगा हुआ है। जाम के कारण बाजारों में वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई है। ट्रैफिक पुलिस भी जाम खुलवाने में फेल हो गई है।दीपावली की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी है। शुक्रवार को दोपहर से शहर में जाम लगना शुरू हुआ। इसके बाद रात तक जाम की स्थिति बनी रही। एमजी रोड, संजय प्लेस में दुकानों और शोरूमों पर खरीदारों की भीड़ रही। गाड़ियों को पार्किंग के लिए जगह नहीं थी। ऐसे में लोगों ने जहां भी जगह मिली, वहां पर गाड़ियां पार्क कर दीं। इसके कारण जाम के हालात बन गए। वाटर वर्क्स से सुल्तानगंज की पुलिया तक शाम को जाम लगा रहा। एमजी रोड पर पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए प्लानिंग तैयार की थी, लेकिन भीड़ के चलते प्लानिंग फेल हो गई। शाम सात बजे से नौ बजे तक वाहन रेंगते रहे। वहीं, सदर बाजार में भी जाम के हालात रहे। इसी तरह किनारी बाजार, बिजली घर, सुभाष बाजार, सिंधी बाजार में भी भीड़ रही। आलम ये रहा कि दोपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस के हाथ पांव फूल गए।रात तक गुलजार रहे बाजार धनतेरस और दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार रात तक गुलजार रहे। एमजी रोड स्थित इलेक्ट्रोनिक शोरूम, ज्वेलरी शोरूम में भीड़ रही। इसके अलावा कपड़ों के शोरूम में भी अच्छी रौनक रही। वहीं, शहर के पुराने बाजारों में भी दीपावली की रौनक दिखाई दी।