हेतराम कॉलोनी में फायर टीम के साथ की रेड, किराए के मकान में रखा था स्टॉक
हिसार: पटाखों की जांच करते हुए पुलिस कर्मचारी और फायर विभाग के कर्मचारी।हरियाणा के हिसार में पुलिस ने छोटी दिवाली के दिन फायर विभाग की टीम के साथ रिहाइशी एरिया में छापामारी कर अवैध पटाखे पकड़े। टीम ने जब पटाखों का वजन किया तो वह 2 क्विंटल निकला। ये पटाखे सुशील और पंकज के है। दोनों ने हेतराम कालोनी में मकान किराए पर लिया हुआ था। अर्बन एस्टेट पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।गाड़ी पर कर्मचारी पटाखे लादते हुए।जानकारी के अुनसार, रविवार सुबह पुलिस और फायर विभाग की टीम को सूचना मिली कि जाट कॉलेज के पास हेतराम कॉलोनी में एक रिहाइशी मकान में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए हैं। इस पर अर्बन एस्टेट पुलिस की टीम और दमकल विभाग के फायर अधिकारी दलबीर सिंह ने मकान पर छापा मारा। यह मकान मोनू का था। मकान की तलाशी लेने पर एक कमरे में भारी मात्रा में पटाखे मिले।टीम ने गाड़ी मंगवाकर उसमें पटाखे लाद दिए। इसके बाद टीम उन पटाखों को धर्म कांटे पर लेकर गई और उसका वजन किया। पटाखों का वजन दो क्विंटल हुआ। इसके बाद पुलिस ने पटाखों को अपने कब्जे में रख लिया। बता दे कि पटाखों को लेकर जिला प्रशासन ने लाइसेंस जारी किए है और बिना लाइसेंस के पटाखे रखना कानूनी अपराध है।