सुबह से देर रात तक लोग करते रहे खरीदारी, 7 करोड़ का आंकड़ा एक ही दिन में पार
फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में धनतेरस पर शनिवार को को बाजारों में खासी भीड़ रही। बर्तन से लेकर फर्नीचर, टीवी, फ्रिज और ज्वैलरी की भी खूब खरीददारी हुई। बाइक और कार बाजार ने तो लगभग 7 करोड़ का आंकड़ा एक ही दिन में पार कर लिया। देर रात तक लोगों ने जमकर खरीदारी की। भीड़ की स्थिति यह थी कि सराफा बाजार की दुकानें भी देर रात तक खुली नजर आ रही थी।दीपावली से दो दिन पहले पड़ने वाले धनतेरस पर्व पर शहर की लेडीज मार्केट, चौक, रेलवे रोड स्थित बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ नजर आने लगी थी। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को फूलों और बिजली की झालरों से सजा रखा था।सबसे अधिक भीड़ बर्तनों की दुकानों में रही। चम्मच से लेकर स्टील के गैस चूल्हे भी खरीदे गए। मिठाई व नमकीन की दुकानें भी सजी नजर आ रही थीं। बर्तन व्यापारियों का कहना है कि साल का त्योहार है, इसमें ग्राहक ज्यादा नहीं तो कुछ न कुछ बर्तन जरूर खरीद रहा है। सराफा व्यापारियों का कहना था कि हर बार की तरह इस बार भी चांदी के गणेश लक्ष्मी और सिक्कों की काफी डिमांड रही।कार व बाइक शोरूमों में उमड़ी भीड़शहर में फर्रुखाबाद फतेहगढ़ मार्ग पर बाइकों व इटावा बरेली हाइवे पर कारों के शोरूमों पर भी पूरे दिन भीड़ रही। धनतेरस के दिन वाहनों का खरीदना शुभ माना जाता है। इस कारण ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए एजेंसियों ने बुकिंग काउंटर भी लगा रखे हैं। बर्तन बाजार में पीतल से ज्यादा स्टील और ब्रांडेड कंपनियों के माल की डिमांड रही। बर्तन व्यापारियों का कहना था जिले में पांच करोड़ की बिक्री होने का अनुमान है। खरीदारों की पहली पसंद स्टील के बर्तन ही रहे। पीतल और फूल के बर्तनों की बिक्री इनकी तुलना में कम रही। ब्रांडेड कंपनियों के बर्तन सेटों और नान स्टिक बर्तनों की बिक्री भी जमकर हुई। बर्तन बाजार गंदा नाला से लेकर छोटा चौराहा के मध्य है सड़क चौड़ी करण के बाद भी खरीदारों की भारी भीड़ के चलते दिन भर जाम की स्थिति बनी रही।इलेक्ट्रानिक्स व मोबाइल खूब बिकेअपडेट फीचर वाले इलेक्ट्रानिक्स उपकरण और मोबाइल की बिक्री ने बाजार को गुलजार किया। बाजार के जानकारों के मुताबिक जितनी बिक्री पूरे साल में होती उसका एक तिहाई सोमवार को सेल हुआ। एलईडी और फ्रीज, वाशिंग की बंपर सेल से करीब चार करोड़ तो मोबाइल की बिक्री से बाजार ने करीब तीन करोड़ कमाए।ज्वैलरी की रही धूमनेहरू रोड पर ज्वैलरी की दुकानों पर खूब खरीददारी हुई। चांदी और सोने के सिक्के के साथ ही चांदी के गणेश-लक्ष्मी भी खूब बिके।