ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

5 करोड़ की खरीददारी का अनुमान, बाजारों में रात में भी रही भीड़

हापुड़: कारोबारियों की मानें तो पहले दिन करीब 4 से 5 करोड़ का कारोबार हुआ। अब रविवार को भी जमकर खरीददारी का अनुमान है। वहीं बाजारों में सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध रहे।बाजारों में उमड़ी भीड़धनतेरस पर बर्तन बाजार और सर्राफा बाजार में लोगों की भीड़ रही। ग्राहकों से दोनों बाजार गुलजार रहे। व्यापारियों की मानें तो दोनों बाजारों में करीब डेढ़ करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। इसके अलावा पहले दिन वाहन और इलेक्ट्रोनिक सामान भी लोग घर लेकर पहुंचे।पुलिस बल रहा तैनात।बर्तन बाजार में चम्मच, कटोरी, गिलास, प्लेट, मूर्तियां समेत अन्य सामान आदि की खूब खरीद हुई। एक दुकान पर कई लोग सामान दे रहे थे, फिर भी डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे थे। इसके अलावा कपड़ा, साज सजावट, क्रोकरी, गिफ्ट गैलरी, मिष्ठान भंडार आदि की दुकानों पर दिनभर खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही। पूरे जिले में करोड़ों का कारोबार हुआ। यह सिलसिला देर तक जारी रहा। लोग खरीदारी करने में मशगूल रहे।चांदी की लक्ष्मी गणेश और सिक्कों की मांगहापुड़ का सर्राफा बाजार गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, चांदी का सिक्का, पायल, बिछिया से गुलजार रहा। अधिकतर ग्राहकों ने इस दिन सोने की अपेक्षा चांदी का सामान अधिक खरीदा। चांदी सिक्का जहां पांच सौ से पांच हजार तक का पसंद किया गया है। वहीं, मूर्ति दो हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक की खूब बिकी। व्यापारी राकेश वर्मा ने बताया कि सर्राफा बाजार में पिछले साल की तुलना में दस फीसदी कारोबार ज्यादा होने की उम्मीद है।बाजारों में बनी रही रौनक।ऑटो सेक्टर में भी बूमऑटो मोबाइल सेक्टर में स्कूटी, बाइक समेत अन्य दुपहिया वाहनों की खरीद पर हेलमेट फ्री दिया जा रहा था, तो वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद पर चांदी के सिक्के समेत अन्य ऑफर मिल रहे थे। इस ऑफरों को लोगों ने जमकर फायदा उठाया। मुहूर्त के समय के अनुसार ही अपने वाहन शोरूम से बाहर निकाले।महिलाओं की रही भीड़उधर, गोल मार्केट में खासकर महिलाओं ने इस बाजार की रौनक बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने साड़ी, लहंगा चुन्नी, सलवार सूट आदि की खूब खरीदारी की। इसके अलावा घर की साज-सजावट के सामान की भी जमकर खरीदारी हुई। व्यापारी मोनू बांगा ने बताया कि लड़कों ने जहां जींस पैन्ट की खरीद की। वहीं, महिलाओं ने महंगी साड़ियां अधिक पसंद कीं। दो हजार रेंज तक की खूब साड़ी बिकी। कपड़ा बाजार में करीब 70 लाख का कारोबार होने की उम्मीद है।