दिवाली के बाद तिलक होने के चलते 12:30 घंटे बंद रहेंगे पट
सीकर: बाबा खाटूश्याम के आज के दर्शन। दिवाली के बाद 28 अक्टूबर को बाबा खाटूश्याम का तिलक किया जाएगा। ऐसे में मंदिर करीब 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक बंद रहेगा। इस दौरान भक्त मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे। 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन हो सकेंगे।श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभूसिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर को बाबा श्याम का तिलक किया जाएगा। ऐसे में मंदिर सुबह 4:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगा। ऐसे में मंदिर में आने वाले श्रद्धालु शाम 5 बजे बाद ही दर्शन करने के लिए आए।गौरतलब है कि अमावस्या के बाद बाबा खाटूश्याम का तिलक किया जाता है। कार्तिक अमावस्या के बाद इस बार 28 अक्टूबर की होगा। वही 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के चलते खाटू श्याम मंदिरपूरे दिन भक्तों के दर्शन के लिए बंद रहा था। दिवाली को भी श्रृंगार होने के चलते मंदिर में शाम 5 बजे बाद ही भक्त दर्शन कर पाए थे।