बोले- राम और रामायण को काल्पनिक बताने वालों को देखनी चाहिए यह फिल्म
गौतम बुद्ध नगर: अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म की जमकर तारीफ भी की जा रही है। ग्रेटर नोएडा में विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के साथ रामसेतु फिल्म देखी। उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राम और रामायण को काल्पनिक बताने वालों को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए।विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा के कनॉट प्लेस मॉल में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के प्रभावित किसानों को रामसेतु फ़िल्म दिखाई। विधायक धीरेंद्र सिंह ने फिल्म देखने के बाद कहा कि यह फिल्म सनातन धर्म की आस्थाओं और सांस्कृतिक विरासत को वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित करती है। कहा कि फिल्म में हमारे सनातन धर्म और इतिहास को बड़े ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है।ग्रेटर नोएडा में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों के साथ रामसेतु फिल्म देखी।विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के साथ फिल्म देखने का अनुभव अभूतपूर्व रहा। अक्षय कुमार ने अच्छी भूमिका निभाई है। वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर बनी फिल्म आखिर तक बांधे रखती है। विधायक के साथ फिल्म देखने आए किसानों ने भी फिल्म की तारीफ की। उन्होंने विधायक की तारीफ की। कहा कि विधायक धीरेंद्र सिंह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। वह हमेशा किसानों को और ग्रामीणों को साथ लेकर चलते हैं।